मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए दिलबाग सिंह को बनाया सीनियर सिटीजन ब्रांड एंबेसडर
साइकिल यात्रा के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे
Gurugram News Network-लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन गुरूग्राम द्वारा सेवानिवृत्त मंडी सुपरवाइजर दिलबाग सिंह को वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्वीप सीनियर सिटीजन एंबेसडर मनोनीत किया है। दिलबाग सिंह साइकिल यात्रा के जरिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इससे पहले भी उन्होंने जल संरक्षण के लिए साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को पानी की बचत करने का संदेश दिया है। सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी रुचि को देखते हुए जिला प्रशासन, गुरूग्राम ने उन्हें स्वीप सीनियर सिटीजन एंबेसडर मनोनीत किया है।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हितेश कुमार मीणा ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित विकास सदन में दिलबाग सिंह को मनोनयन के लिए पत्र सौंपा। उन्होंने दिलबाग सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। गुरूग्राम जिला में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां जारी हैं। इसी कड़ी में दिलबाग सिंह भी जिला के वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे।
जिला प्रशासन, गुरूग्राम द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए पूर्व में भी सिंगर एमडी व नवीन पूनिया को भी जिला व यूथ एंबेसडर मनोनीत किया है। साथ ही शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से भी जागरूकता गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही है। दिलबाग सिंह ने बताया कि वे मूलत हिसार जिला के रहने वाले है और अपनी सेवानिवृत्ति के उपरांत वे गुरुग्राम में ही रहते है। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेवारी मिली है वे उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा के माध्यम से विभिन्न सामाजिक सरोकारों को लेकर पूर्व में वे काम कर चुके हैं। अब 63 वर्ष की आयु में भी गुरुग्राम जिला के वरिष्ठ मतदाताओं को प्रेरित करने के कार्य से जुडक़र उन्हें गर्व की अनुभूति भी हो रही है।