हरियाणवी सिंगर नवीन पुनिया बने स्वीप के यूथ एंबेस्डर
25 मई को होने वाले आम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए करेंगे जागरूक
Gurugram News Network-लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में विभिन्न प्रकार की जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को हरियाणा सिंगर व इंडियन हैंडबॉल टीम के कप्तान नवीन पुनिया को स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूग्राम जिला का यूथ एम्बेसडर नामित किया गया है।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत नामित सिंगर नवीन पुनिया ने आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए गुरूग्राम का एंथम भी तैयार किया है। उन्होंने बताया कि नवीन पुनिया ने मतदान करो, लोकतंत्र में सबसे जरूरी फर्ज हमको निभाना है। ताऊ ताई ध्यान से सुन लो वोट डालने जाणा है बोल को अपनी आवाज देकर इस अभियान में शामिल होने और युवा मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है।
एडीसी ने कहा कि एंथम को जिला प्रशासन के सभी प्रमुख सोशल मीडिया हैंडल सहित स्कूल, कॉलेज व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जन जागरण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूथ एम्बेसडर नवीन पुनिया अब सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर युवाओं के बीच दिखाई देंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही उनका जागरूकता संदेश भी सोशल मीडिया पर लॉन्च किया जाएगा।