कोर्ट में समझौते के लिए आए युवक को पत्नी के मामा ने पीटा
Gurugram News Network – पति-पत्नी के बीच चले आ रहे विवाद के निपटारे के लिए मीडिएशन सेंटर में आए लड़की पक्ष ने लड़के को बुरी तरह से पीट दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के रहने वाले गौरव शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी तरुणा ने उनके खिलाफ महिला थाना सेक्टर-51 में शिकायत दी हुई है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले को मीडिएशन सेंटर में भेज दिया। यहां 30 जनवरी को मीडिएशन में उनकी तारीख थी। गौरव अपने पिता व मामा के साथ कोर्ट आए थे जबकि तरुणा, उसके मामा सुशील व सोनू यहां आए थे।
जब वह मीडिएशन अटैंड करने के बाद वापस जाने लगे तो तरुणा के मामा सुशील व सोनू ने उनसे गाली गलौज करनी शुरू कर दी। इसी दौरान उन्होंने गौरव से मारपीट की। आरोप है कि दोनों ने गौरव को दोबारा कोर्ट में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, तरुणा ने भी पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि मीडिएशन के दौरान उसका पति गौरव व ससुराल पक्ष के लोग गुस्से में आ गए थे और उनके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज किया है।