Gurugram News Network – मारपीट कर लूट करने का केस वापस न लेना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर न केवल दोबारा मारपीट की बल्कि केस वापस न लेने पर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव चांदला डूगरवास के रहने वाले सोनू ने बताया कि वह खेती करता है। 3 मार्च को उसके साथ गांव कुकडोला के रहने वाले दीपक कालिया और उसके साथियों ने मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया था। इस मामले में उसने बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। इस मामले में दीपक कालिया उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि 11 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे कि दीपक कालिया का उसके पास फोन आया जो उसने नहीं उठाया। कुछ देर बाद दीपक कालिया स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने साथियों के साथ आया। इस दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी भी आकर रुकी।
जब उसने देखा तो दीपक कालिया के साथ उसके साथी रिंकू, सुधीर सेठी, अंकुर, प्रेम प्रकाश, लोकेश सहित चार अन्य थे। इन्होंने घर के अंदर आकर उसे धमकाया और हथियार दिखाकर केस वापस लेने का दबाव बनाया। केस वापस न लेने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने शोर मचा दिया। जिस पर उसके पिता भाल सिंह व अन्य त्रिलोक, धनपती भी मौके पर आ गए जिन्होंने भी शोर मचाया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।