मौसम ने ली फिर करवट, ओलावृष्टि की चेतावनी, अगले दो दिन हो सकती है भारी बारिश
1-2 मार्च को एनसीआर में बारिश के आसार, ओले गिरने की भी संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Gurugram News Network- दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे हरियाणा में एक बार फिर मौसम करवट लेने लगा है। मंगलवार सुबह तेज हवा के साथ एक बार फिर ठंड लौट आई और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, मौसम विशेषज्ञों ने मार्च के पहले सप्ताह में मौसम में काफी बदलाव की संभावना जताई है। दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा के अधिकांश जिलों में 1-2 मार्च को बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। इस दौरान करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी, इससे दिन के साथ ही रात में भी तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा।
हालांकि मौसम में बदलाव के कारण दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है वहीं, रात को तापमान में कमी देखी जा रही है। अब दिन रात का तापमान सामान्य की श्रेणी में पहुंच चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिन में बादल छाए हें। इससे 1 व 2 मार्च को बारिश हो सकती है। इससे भी एक बार ठंड दोबारा लौट सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हरियाणा में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं। इनमें से पहला एक्टिव हो गया है और दूसरा 29 फरवरी को एक्टिव होगा। पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज मंगलवार को देखने को मिल रहा है। सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवाएं चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो रही हैं। वहीं, इसके बाद 29 फरवरी की रात को एक नए मध्यम श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश भर में एक से दो मार्च के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके बाद फिर से धुंध और ठंड बढ़ेगी।
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिन में आसमान में बादल सूरज को अपनी आगोश में लेंगे जिससे पूरा दिन धूप-छांव का खेल चलने की संभावना है। वहीं, रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।