Gurugram News Network – दो दोस्तों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराकर दो लाख रुपए ऐंठने वाली वेब डिजाइनर को सेक्टर-53 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती दोनों दोस्तों को अरेस्टिंग से बचवाने की ऐवज में चार लाख रुपए की मांग कर रही थी। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। डीसीपी ईस्ट विरेंद्र विज ने बताया कि आरोपी युवती ने दिल्ली के रोहिणी एरिया के अमनपुरा थाने में भी इसी तरह का रेप केस दर्ज कराया हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, नोएडा की 26 साल की एक युवती ने बताया था कि वह वेब डिजाइनर है। उसके प्रेमी ने उसे शादी करने के नाम पर नोएडा से गुरुग्राम बुलाया। जब वह इफ्को चौक पर पहुंची तो उसका प्रेमी गाड़ी से उसे जीएसटी कार्यालय के पास ले गया जहां प्रेमी ने अपने दोस्त को भी गाड़ी में बैठा दिया। इसके बाद प्रेमी ने युवती व अपने दोस्त को सेक्टर-53 थाना एरिया के एक पीजी में छोड़ दिया था और प्रेमी यह कहकर चला गया था कि वह वकील के पास शादी के दस्तावेज तैयार कराने जा रहा है। जब प्रेमी वापस आया तो उसे युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद प्रेमी ने उसे पकड़ लिया और उसके दोस्त ने भी युवती से रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान युवती ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था।
जांच के दौरान दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि युवती ने उन पर केस न दर्ज कराने की ऐवज में रुपयों की मांग की थी। इस पर उन्होंने युवती को दो लाख रुपए दे दिए। यह रुपए उन्होंने युवती के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। अब युवती उन्हें गिरफ्तारी से बचाने की ऐवज में चार लाख रुपए की मांग कर रही है। इस पर सेक्टर-53 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी युवती को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगेहाथ काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 385, 389 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।