Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कोहरे का ट्रिपल अटैक, घनी धुंध ने रोकी वाहनों की रफ्तार
Weather Update Today: पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। कई शहरों में आज सुबह से ही घनी धुंध छाई हुई है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट्स कई घंटे देर से चल रही है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है।
धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो
हरियाणा में भी आज घनी धुंध छाई हुई है। हिसार, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, सोनीपत, झज्जर, जींद, सिरसा, लोहारू, बवानी खेड़ा और पलवल धुंध की चपेट में हैं। पानीपत, बालसमंद और रेवाड़ी में विजिबिलिटी जीरो है। वहीं बाकी जगह 10 से 20 मीटर तक विजिबिलिटी है।
यहां घनी धुंध का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 11 घंटे और जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली ट्रेन 8 घंटे देरी से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ऐसे में यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Weather Update
ये भी पढ़ें: तलाक की अटकलों के बीच अब युजवेंद्र चहल का पोस्ट हुआ वायरल, बोले- प्यार चाहिए, सहानुभूति नहीं…