गुरुग्राम के लाखों घरों में 12 घंटे नहीं आएगा पानी, अभी कर लें इंतज़ाम
डब्ल्यूटीपी बसई और सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन से 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा, जिसके दौरान पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी
Gurugram News Network – गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) कादीपुर चौक पर 1300 मिमी डायमीटर मास्टर वाटर सप्लाई पाइपलाइन की मरम्मत करेगा। इस कारण डब्ल्यूटीपी बसई और सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन से 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा, जिसके दौरान पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में 12 घंटे पानी नहीं आने के कारण लोगों को दिक्कत होगी और उनको जीएमडीए की तरफ से इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।
इन क्षेत्रों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
जीएमडीए के अनुसार गांव बसई, कादीपुर, सरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा और सुकराली, गौशाला बूस्टर, सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, सेक्टर 14, 16, 17, 18, सेक्टर 15- पार्ट I, सेक्टर 15- पार्ट II, सेक्टर 27, 28, 29, 30, 31, 32, 38, 39, 40, 41, 43, 45 और 46 (आंशिक), डीएलएफ फेज I से IV, साइबर सिटी और उद्योग विहार फेज-1, 2, 3, 4 और 5, साउथ सिटी-I, सुशांत लोक-II और एमजी रोड, सूर्या विहार (डूंडाहेड़ा) में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
जीएमडीए ने शहर के लाखों निवासियों को सलाह दी गई है कि शुष्क स्थिति से बचने के लिए पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें। ताकि उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।