नई लाइन में लीकेज होने से गहराया पेयजल संकट
Gurugram News Network– उमंग भारद्वाज चौक से एनपीआर रोड के निर्माण के बीच आ रही पानी की 1200एमएम की लाइन को शिफ्ट किया जाना शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गया है। नई लाइन में पानी की तीन जगह लीकेज मिली है, जिसके कारण पानी की आपूर्ति शहर में बहाल नहीं की जा सकी है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की माने तो लीकेज वीरवार दोपहर तक ठीक की जा सकेगी, जिसके बाद पानी की आपूर्ति सुचारू हो सकेगी। इस लीकेज के कारण करीब 10 लाख लोग पेयजल के लिए तरस रहे है। शहर में पेयजल संकट भी गहरा गया है। कुछ स्थानों पर तो लोग पानी का टैंकर मंगवा कर गुजारा कर रहे है, जबकि ज्यादातर क्षेत्र ऐसा है कि लोगों को पानी का टैंकर भी नसीब नही हो पा रहा है।
बता दें कि जीएमडीए ने 22 अगस्त की सुबह बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति 24 घंटे के लिए बंद की गई थी ताकि लाइन को शिफ्ट की जा सके। जब लाइन को शिफ्ट करके पानी को शुरू किया गया तो तीन स्थानों पर लाइन लीक हो गई। ऐसे में हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ सड़क पर बह गया। ऐसे में पेयजल को दोबारा बंद कर लीक लाइन को मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया गया। जिसके कारण शहर में पेयजल संकट गहरा गया।
पानी बंद होने का सबसे ज्यादा असर सेक्टर–4, 5, 9, 12, 14, 17, 18, 21, 22, 23, 23ए समेत गुड़गांव गांव, दयांनद कॉलोनी, राजीव नगर, पालम विहार, शीतला कॉलोनी, धर्म कॉलोनी, अशोक विहार फेज-एक और दो, चौमा गांव, गांव डूडाहेडा, कार्टरपुर, मोलाहेड़ा, मारुति उद्योग और एचएसआईआईडीसी और आसपास के अन्य क्षेत्रों के लोगों पर पड़ा है।