शहरवासियों को धीमा जहर दिया जा रहा,एनजीटी ने लगाई फटकार
बंधवाड़ी लैंडफिल साइट के आसपास का पानी पीने लायक नहीं,रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Gurugram News Network-बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर बरती जा रही लापरवाही पर एनजीटी ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान नगर निगम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।एनजीटी ने निगम अधिकारियों को कहा कि शहरवासियों को धीमा जहर देने का काम कर रहे हैं।अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 मई को होगी।
सुनवाई के दौरान हरियाण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भूजल रिपोर्ट भी एनजीटी में सौंपी गई। भूजल की रिपोर्ट में आसपास के गांव में भूजल पीने के लायक नहीं है। सभी नमूने लगभग फेल मिले।
बता दे कि बंधवाड़ी प्लांट में बने कूड़े के पहाड़ों को समाप्त करने को लेकर एक मामला बीते छह साल से एनजीटी में विचाराधीन है। गुरुवार को इस मामले में एनजीटी में सुनवाई थी। सुनवाई से पहले हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्लांट के आसपास गांव से भूजल के नमूने लिए थे। इन नमूनों की रिपोर्ट एनजीटी में सौंपी गई थी।
रिपोर्ट देखकर एनजीटी ने कहा कि निगम ने जो जिन भूजल के नमूनों की जांच करवाई है उसमें कहीं पर भी क्लोराइड और मैग्निशियम की जांच तक नहीं करवाई। एक नमूने में क्लोराइड की जांच हुई है उसमें भी मानकों से ज्यादा है। एनजीटी ने कहा कि भूजल को कैसे साफ करोगे। जब इस पानी को पीने से लोग मर रहे हैं तो अब निगम अधिकारी पानी को साफ कैसे करें इस पर स्टडी करेंगे। अब क्या फायदा जब पूरा शहर इससे प्रभावित हो चुका है।