गली-गली में कर रहा था नशे का कारोबार
Gurugram News Network- गली-गली घूम के नशे का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को मानेसर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए जयपुर हाईवे की सर्विस रोड पर खड़ा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी से 10 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानेसर थाना पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम मानेसर-जयपुर हाईवे की सर्विस रोड पर पहुंची। यहां मानेसर निवासी कपिल को हाथ में पॉलिथीन लेकर घूमता देखा जिसे घेराबंदी कर काबू किया गया। जांच से पहले ACP क्राइम-3 सोमबीर को मौके पर बुलवाया गया। जांच में कपिल के पास 10 Pentazocine Lactate Injection IP Fortzocin 30 MG इंजेक्शन मिले। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रविंद्र मलिक को मौके पर बुलवाया गया।
मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर प्रविंद्र मलिक ने बताया कि यह इंजेक्शन केंद्र सरकार की स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (1985 का 61) की धारा 2 के खंड (7क) और खंड (23 क ) द्वारा क्रम संख्या 175 के तहत इस इंजेक्शन को बचना गैर कानूनी है। प्रविंद्र मलिक ने इन इंजेक्शन को अपने पास रखने का कपिल से लाइसेंस मांगा, लेकिन वह पेश नहीं कर पाया। इस पर मानेसर थाना पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर की राय लेने के उपरांत कपिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इंजेक्शन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।