बड़ी ख़बर-बुधवार को 18+ वालों को बिना अपॉइंटमेंट लगेगी वैक्सीन
Gurugram News Network – गुरुग्राम में दस दिन बाद 18 से 44 उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन कैंप लगाए जा रहे हैं । जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि बुधवार को गुरुग्राम के 37 हेल्थ सेंटर्स पर 18+ वालों को वॉक इन वैक्सीन लगाई जाएगी । गुरुग्राम के डीप्टी सीएमओ और वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि बुधवार 9 जून को गुरुग्राम के 37 सेंटर्स पर 18+ वालों को बिना अपॉइंटमेंट के वैक्सीन की पहली डोज़ दी जाएगी ।
वैक्सीन लगवाने के लिए किसी प्रकार के अपॉइंटमेंट की जरुरत नहीं होगी । डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि हर सेंटर पर सिर्फ 120 व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज़ दी जाएगी इसके अलावा सभी सेंटर्स पर 45+ के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी जिनके लिए अलग से काउंटर बनाया जाएगा । सभी सेंटर्स पर सुबह 10 से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी ।
37 सेंटर्स की लिस्ट देखें –
बुधवार को गुरुग्राम के कादरपुर के रोटरी क्लब में थैलीसीमिया के मरीज़ों के लिए भी स्पेशल कैंप लगाया जाएगा जहां पर थैलीसीमिया के मरीज़ो को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जाएगी । यहां पर सुबह 11 बजे से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरु होगी । इस कैंप में सिर्फ थैलीसीमिया के मरीज़ो की ही वैक्सीन लगाई जाएगी ।