मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर फ्रेंडली बूथ बनाए: निशांत कुमार यादव
Oct 4, 2024, 19:18 IST
Gurugram News Network - विधानसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार वोटर फ्रेंडली बूथ बनाए गए हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि विधानसभा में 70 प्रतिशत से अधिक नागरिक मतदान के लिए बूथ पर आएं। विशेषकर मतदाता सूची में शामिल हुए जिला के 41 हजार नौजवान मतदाताओं से यह उम्मीद की जाती है कि वे पहली बार अपना वोट देकर लोकतंत्र की गरिमा को महसूस करें। वोटिंग के बाद युवा चुनाव का फोटो सोशल मीडिया पर डीसी गुरूग्राम को टैग करते हुए अपलोड करते हैं तो उनको जिला प्रशासन की ओर से रिवार्ड दिया जाएगा। राजकीय कन्या महाविद्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्र में 1507 बूथ और 15 लाख 4 हजार 959 मतदाता हैं। इनमें पटौदी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 32 हजार 832 पुरूष व एक लाख 21 हजार 946 महिलाएं व दो ट्रांसजेंडर सहित दो लाख 54 हजार 780 वोटर तथा 259 बूथ हैं। बादशाहपुर में 521 बूथ, दो लाख 75 हजार 279 पुरूष व दो लाख 45 हजार 662 महिलाओं, 17 ट्रांसजेंडर समेत पांच लाख 20 हजार 958 मतदाता हैं। गुड़गांव विधानसभा में 435 पोलिंग बूथ, दो लाख 31 हजार 648 पुरूष व दो लाख 11 हजार 433 महिलाएं, 21 ट्रांसजेंडर सहित चार लाख 43 हजार 102 वोटर हैं। सोहना हलके में 292 बूथ, एक लाख 52 हजार 466 पुरूष, एक लाख 33 हजार 641 महिलाओं व 12 ट्रांसजेंडर सहित दो लाख 86 हजार 119 मतदाता हैं। विधानसभा चुनाव में चारों हलकों में कुल 47 उम्मीदवार हैं। डीसी ने कहा कि उम्मीद है कि सभी उम्मीदवार निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन के अनुसार चुनाव को संपन्न करवाने में सहयोग करेंगे। चुनाव में किसी प्रकार की अनुचित सामग्री का प्रयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए ना किया जाए। मतदान केंद्र के आसपास भी उम्मीदवारों की स्टाल पर कोई खाने-पीने का सामान ना दिया जाए। ये स्टाल बूथ से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थापित की जाएंगी। जिन पर दस बाई दस का शामियाना, तीन कुर्सी व एक टेबल लगी होगी। उम्मीदवारों के कार्यकर्ता मतदाता को वोटर स्लिप दें तो उस पर कोई नाम या चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि सात हजार कर्मचारी व 8 हजार पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवानों सहित 15 हजार कर्मचारी चुनाव में ड्यूटी दे रहे हैं। पीठासीन अधिकारियों के सहयोग के लिए 101 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। जिनके साथ ईवीएम का मास्टर ट्रेनर व एक अतिरिक्त कर्मचारी, पुलिस पार्टी मौजूद रहेगी। जिला में 252 क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो ऑब्जर्वर, एसएचओ व जोनल मैजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे। जिला में 22 फ्लाईंग स्क्वैड टीमें व 20 एसएसटी टीमें चुनाव की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। गुरूग्राम में 11 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में एक हजार मतदान केंद्रों पर दो एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। बुजुर्गों को पिक एंड ड्राप की सुविधा देने के लिए ये वालंटियर मुस्तैद रहेंगे। इस सेवा के लिए 1950 नंबर पर सूचना दी जा सकती है। अभी तक दो सौ बुजुर्ग मतदाताओं ने इसमें अपना पंजीकरण करवाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण व आबादी के नजदीक भवनों में बूथ बनाए गए हैं। पिंक बूथ पर महिला, पीडब्ल्यूडी बूथ पर दिव्यांग तथा यूथ बूथ पर तीस साल से कम आयु के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हाई राइज सोसायटियों में 126 बूथ बनाए हैं। जिस सोसायटी में 600 से अधिक वोटर हैं, वहां उनके लिए सोसायटी में पोलिंग बूथ बनाया गया है। सभी नागरिकों से अपील की है कि वे शनिवार को ज्यादा से ज्यादा तादाद में बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपना विश्वास प्रकट करें। पांच अक्तूबर को सभी स्कूलों, कालेज तथा प्राइवेट कंपनियों में पूर्ण अवकाश रहेगा। कोई शिक्षण संस्थान, कारखाना या ऑफिस खुला पाया गया तो उसके मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।