मेजर प्रेरणा सिंह बनीं लेफ्टिनेंट कर्नल, दादा और नाना को वर्दी में देख जागा देश सेवा का जुनून

Prerna Singh Success story: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज हम आपको राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने समाज की कुरूतियों को तोड़कर भारतीय सेना में मेजर और फिर लेफ्टिनेंट कर्नल बनीं। प्रेरणा बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देखकर उनके अंदर देश सेवा का जुनून जागा।
लेफ्टिनेंट कर्नल कर्नल सिंह
बचपन से ही प्रेरणा ने भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखा था और साल 2011 में पहली ही कोशिश में इंडियन आर्मी में भर्ती हो गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी कहानी युवाओं और महिलाओं को प्रेरित करती है।
पिता सेना में रिसालदार
प्रेरणा के पिता इंडियन आर्मी में रिसालदार थे और उनके चाचा BSF में डिप्टी कमांडेंट थे। साल 2017 में प्रेरणा को मेजर के पद पर प्रमोट किया गया था।
इंजीनियरिंग कोर में पोस्टिंग
हाल ही में उनका प्रमोशन लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हुआ है। मेरठ और जयपुर के बाद वर्तमान में वह पुणे में पोस्टेड है। वे सेना के इंजीनियरिंग कोर में है।
दादा और नाना को वर्दी में देखा
बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था। उन्होंने इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया।
पति हैं वकील
प्रेरणा सिंह के पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक बेटी प्रतिष्ठा है। वे गांव धमोरा की पहली बहू हैं जो इंडियन आर्मी में है।
सोशल मीडिया का चेहरा
सोशल मीडिया पर भी प्रेरणा सिंह काफी फेमस है। प्रेरणा घर में रहने के दौरान राजपूतों की पारंपरिक ड्रेस में रहना पसंद करती है।
प्रेरक व्यक्तित्व
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेरणा सिंह की कहानी जरूर जाननी चाहिए। वह उन महिलाओं के प्रेरणा हैं जो ऐसे सपने नहीं देख पाती हैं।