बिलासपुर-तावडू रोड पर ग्रामीणों ने गंदे पानी में बैठकर लगाया जाम, एसडीएम ने समाधान का आश्वासन दिया
गांव में पैदल निकलने का भी रास्ता नहीं है। बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बस भी अब गांव में आनी बंद हो गई है, रास्ता जो टूट गया है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। गांव के सरपंच तिलकराज का कहना है कि ग्रामीणों के रोष के बारे में अधिकारियों को पता चला तो मानेसर क्षेत्र के एसडीएम दर्शन यादव, पुलिस के एसीपी, बिलासपुर थाना प्रभारी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Gurugram News Network-बिलासपुर-तावड़े रोड पर पानी निकासी के इंतजाम नहीं होने से गंदा पानी भरा रहता है। इसके कारण ग्रामीण और स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में गुस्साएं ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह गंदे पानी में कुर्सिया डालकर बैठ गए और जाम लगा दिया।
जाम लगाने के बाद अधिवक्ता सुंदर सिंह ने ग्रामीणों को समझाया और संबंधित अधिकारियों को इस बारे में जानकारी भी दी गई। सुंदर सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत बिलासपुर ने अपने स्तर पर प्रयास किए हैं, लेकिन गंदे पानी की निकासी के लिए कोई समाधान नहीं है। गांव का गंदा पानी गलियों व फिरनी में भरा हुआ है। उनका कहना है कि बिलासपुर चौक पर जाम होने की स्थिति में ज्यादातर वाहन गांव में से ही गुजरते हैं, जिससे गांव के सारे रास्ते, नालियां व सीवर के ढ़क्कन भी टूट गए हैं।
गांव में पैदल निकलने का भी रास्ता नहीं है। बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बस भी अब गांव में आनी बंद हो गई है, रास्ता जो टूट गया है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। गांव के सरपंच तिलकराज का कहना है कि ग्रामीणों के रोष के बारे में अधिकारियों को पता चला तो मानेसर क्षेत्र के एसडीएम दर्शन यादव, पुलिस के एसीपी, बिलासपुर थाना प्रभारी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों से उन्होंने बातचीत की और उन्हें समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी दिया गया। एसडीएम ने मौके पर ही डीडीपीओ को गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने तथा बिलासपुर कलां व बिलासपुर खुर्द दोनों गांवों की जमीन की पुन: पैमाइश कराने के आदेेश भी दिए। एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि वह इस बारे में उपायुक्त से बात कर शीघ्र से शीघ्र समस्या का समाधान करवाया जाएगा।