Gurugram News Network – दोस्त का जन्मदिन मनाने के बहाने युवक को बुलाकर उसे करीब छह घंटे तक पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब वह होश में आया तो आरोपियों ने उसे दोबारा पीटा और वीडियो बनाने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति के आने के बाद आरोपी जब उससे बात करने लगे तो मौका पाकर पीड़ित बच निकला और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत देते हुए पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-15 पार्ट-2 के रहने वाले अन्नू ने बताया कि वह नारियल बेचता है। 7 अगस्त को वह राजीव नगर में हुक्के का तंबाकू लेने गया था। इस दौरान उसे चंदू का फोन आया जिसने कहा कि गोलू का जन्मदिन है। 11 बजे तक पहुंचना है। उसने बताया कि वह तंबाकू लेकर कच्चे रास्ते से सेक्टर-12 से सेक्टर-15 जा रहा था। रास्ते में ओयो होटल के पास उसे चंदू, गोलू, सूरज, भीम, राहुल, दीपक और 9 अन्य युवक मिल गए जो उसे केक कटवाने के बहाने अपने साथ ले गए। आरोप है कि वह उसे क्लब ले जाने लगे। इस दौरान आरोपी उसे अन्नू की बिना नंबर की एक्टिवा पर ले जाने लगे तो उसने मना कर दिया। इस पर उन्होंने अन्नू की एक्टिवा की चाबी निकाल ली और उसे अपने साथ ले गए। रात को वह सेक्टर-15 सिटीजन पार्क ले गए जहां उसे बैंच पर बैठा दिया।
आरोप है कि जब वह बैंच पर बैठा था तो राहुल ने पीछे से आकर उसका गला दबा दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे पीटा जिसके वह बेहोश हो गया। सुबह करीब चार बजे जब उसे होश आया तो वह पार्क में पड़ा था। इस दौरान लोग सुबह की सैर और व्यायाम के लिए आने लगे तो सूरज, चंदू, दीप, राहुल, भीम, राहुल, रोहित उसे उठाकर जबरन बोगन बोलिया पार्क ले गए जहां उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी वीडियो बनाने लगे। आरोप है कि इस दौरान चंदू के माता-पिता व भाई भी थे जो उसकी वीडियो बनाते हुए बोल रहे थे कि वह वीडियो में बोले की यह सभी लोग उसे बचाने के लिए आए हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति आ गया जिससे वह लोग बात करने लगे तो वह बचकर माैके से भाग गया। सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब वह अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई तो परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।