सब्ज़ी विक्रेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में BJP नेता को बताया ज़िम्मेदार
Gurugram News Network – गुरुग्राम के सेक्टर-9 थाना क्षेत्र की फिरोज गांधी कॉलोनी में एक सब्जी विक्रेता द्वारा बिजली की तार से फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सब्जी विक्रेता ने मरने से पहले भाजपा नेता व अपने एक कर्मचारी पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है । मरने से पहले उसे छह पेज का सुसाइड नोट भी लिखा जिसके आधार पर परिजनों ने सेक्टर-9 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
मृतक के परिजन सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मूल रूप से रेवाड़ी के रहने वाले राज कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने कई वर्ष पहले सब्जियों का आउटलेट खोला था। इसे कुछ वर्षों तक चलाने के बाद उसने अपना कार्य कर लिया। इसके लिए भाजपा नेता मनीष यादव व उसके पिता से बात कर उनकी खाली जमीन को किराए पर ले लिया। इसमें टीन शेड डालने के साथ ही दो अन्य दुकानें खुलवा दी और काम करने लगा।
शिकायत में बताया गया कि कोविड काल में उन्होंने अपनी किराए पर ली हुई जमीन को अपने नौकरों व दुकानदारों को ठेके पर दे दिया। इस दौरान उनका नौकर बच्चू सिंह ने उनसे धोखा किया और भाजपा नेता मनीष यादव के साथ मिलकर उनसे यह जमीन वापस लेने के लिए दबाव बनाया। सुसाइड नोट में उन्होंने आरोप लगाया कि मनीष यादव ने उनसे यह जगह वापस ले ली और उन्हें यहां लगाए गए टीन शेड की करीब पौने दो लाख रुपए की राशि नहीं दी। रुपए वापस मांगने पर वह धमकी देने लगे।
सुसाइड नोट में राज कुमार ने लिखा है कि मनीष यादव ने हाल ही में बादशाहपुर विधान सभा से विधायक के चुनाव लड़ा था, लेकिन किसी कारणवश वह जीत नहीं पाया। उसने अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल करते हुए उन्हें प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। अपनी मौत के लिए उन्होंने इन्हीं दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इस मामले में बीजेपी नेता मनीष यादव ने एक वीडियो जारी कर बयान दिया है कि वो राजू नाम के व्यक्ति से ना कभी मिले हैं और ना ही ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं बल्कि इस मामले के बाद जब उन्हें जानकारी मिली तो पता किया जिसमें पता चला कि मृतक राजू ने दो साल पहले मनीष यादव के यहां जमीन पर अपनी दुकान खोली थी जिसे कि दो साल पहले ही राजू ने दुकान बंद कर दी थी ।
मनीष यादव ने कहा है कि इस मामले में वो पुलिस को जांच में पूर्ण रुप से सहयोग करेंगे साथ ही बीजेपी नेता मनीष यादव ने मृतक के परिवार के लिए अपनी सांत्वना भी जाहिर की है । आपको बता दें कि सेक्टर-9 थाना पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि फिरोजगांधी कॉलोनी की दो नंबर गली में रहने वाले राज कुमार ने बिजली की तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब उनकी बेटी स्कूल से वापस लौटी तो उसने अपने पिता को फंदे पर लटका पाया और इसकी सूचना अपने मामा को दी।
मौके पर पहुंचे मामा ने पुलिस को बुलाया और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत व सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि मामले में भाजपा नेता का नाम आने के बाद पुलिस इसमें किस तरह की कार्रवाई करती है ।