Gurugram News Network – सोहना रोड़ पर वाटिका चौक का नाम बदल दिया गया है । आधिकारिक तौर पर इस चौक को शहीद उधम सिंह चौक के नाम से जाना जाएगा । नगर निगम की कमेटी ने 13 दिसंबर 2021 को चेयरमेन महेश दायमा के नेतृत्व में फैसला लिया कि वाटिका चौक का नाम शहीद उधम सिंह होना चाहिए और इस फैसले पर मुहर भी लगाई । इस चौक के अलावा गुरुग्राम के लगभग 40 चौक चौराहों, पार्कों का भी नामकरण किया गया ।
प्रस्ताव पास होने के बाद पिछले महीने हुई गुरुग्राम नगर निगम की सामान्य बैठक में भी ये मुद्दा उठाया गया कि जिन चौक चौराहों को नाम बदले गए हैं उनके आधिकारिक बोर्ड भी जल्द से जल्द लगाए जाएं । इसी आदेश के बाद गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने शनिवार सुबह वाटिका चौक पर पहुंचकर आधिकारिक तौर पर शहीद उधम सिंह चौक के नाम का ऑफिशियल बोर्ड लगा दिया ।
बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर बादशाहपुर अंबेडकर भवन में मुख्य अतिथि के तौर पर बादशाहपुर विधानसभा के विधायक ने अंबेडकर समिति की मांग पर वाटिका चौक का नाम अंबेडकर चौक रखवाने की सिफारिश करने का वादा किया जिस पर कुछ दिन पहले बादशाहपुर अंबेडकर कमेटी ने वाटिका चौक पर अंबेडकर चौक के पोस्टर लगा दिए । जबकि पिछले साल दिसंबर में ही इस चौक के आधिकारिक नाम शहीद उधम सिंह चौक का प्रस्ताव पास हो चुका था ।
वहीं जब बादशाहपुर अंबेडकर समिति के अधिकारियों से बात की गई तो कमेटी के प्रधान ने बताया कि उनकी जानकारी में ये नहीं था कि नगर निगम पहले ही इस चौक का नाम शहीद उधम सिंह चौक का प्रस्ताव पास कर चुका है । अगर इसकी जानकारी हमारे पास होती तो शायद हम ये मांग भी ना करते । कमेटी प्रधान नगर निगम द्वारा शहीद उधम सिंह चौक का बोर्ड लगने की जानकारी से भी इंकार किया है । अंबेडकर कमेटी के प्रधान ने कहा कि इस विषय में विधायक से बात करेंगे ।