Gurugram News Network – ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करने का मामला सिटी थाना पुलिस ने दर्ज किया है। आरोप है कि एक युवक अपने साथी के साथ मिलकर रंगदारी ना देने वाले रिक्शा चालकों के साथ मारपीट करता है। 2 दिन पहले सिटी थाना एरिया में ई रिक्शा चालक से मारपीट की गई थी जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। अब सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र सरोहा ने बताया कि वह व कुछ अन्य ई रिक्शा चालक डाकखाना से ईएसआई हॉस्पिटल व राजेंद्र पार्क के लिए सवारियां भरते हैं। यहां सुनील नामक एक व्यक्ति अपने साथी विजय व अन्य के साथ मिलकर प्रतिदिन 20 रुपए प्रति रिक्शा व 500 रुपए प्रति माह रिक्शा वसूलता है। इस बारे में जिला उपायुक्त को भी शिकायत दी जा चुकी है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 नवंबर को अवैध वसूली का दबाव बनाने के लिए इन लोगों द्वारा अनिल कुमार के साथ मारपीट की गई। इसकी शिकायत उन्होंने सिटी थाना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें सख्त कार्रवाई करने की वजह 107 / 151 की कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी। मामले में ई रिक्शा चालकों ने एकत्र होकर सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।