Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-31 अपराध शाखा ने दो ऐसे स्नेचरों को गिरफ्तार किया है जो स्नेचिंग के मोबाइल का इस्तेमाल सेक्सटॉर्शन में करते थे। आरोपियों ने कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर करीब दो करोड़ 88 लाख रुपए की ठगी की थी। उनके इस गिरोह में दो अन्य सदस्य भी शामिल थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नूंह के रहने वाले जुबेर खान व वसीम उर्फ भड्डल उर्फ मोसेन के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल भी बरामद हुआ है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी वसीम द्वारा मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया था जबकि जुबेर ने वसीम से मोबाइल खरीदा था। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले बिलासपुर में स्थित एक कम्पनी में काम करते थे और एक दूसरे को जानते थे। आरोपी वसीम उर्फ भड्डल उक्त द्वारा एक से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था तथा आरोपी जुबेर खान द्वारा 7 हजार रुपए में यह मोबाइल खरीदा गया था। आरोपी जुबेर खान व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करने ठगी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके (सेक्सटॉर्शन) करीब 2 करोड 88 लाख रुपए की ठगी कर चुका है।
पूछताछ में यह भी सामने आया किआरोपी वसीम के खिलाफ चोरी व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने के सम्बन्ध में 8 केस गुरुग्राम के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आरोपी जुबेर खान छीना झपटी सहित साइबर ठगी की विभिन्न वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सेक्सटॉर्शन में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।