फ्लैट नहीं मिलने से खफा खरीदारों ने M3M Builder के ऑफिस पर विरोध किया,आमरण अनशन की धमकी दी
खरीदार महेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने साल 2021 में एम3एम बिल्डर ने सेक्टर-89 में एम3एम सोलिट्यूड नाम से प्रोजेक्ट लांच किया था। उसमें 300 खरीदारों ने आवेदन किया था। खरीदारों से एम3एम बिल्डर ने दस प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक रुपये वसूले गए। खरीदारों को अलॉटमेंट पत्र तक नहीं दिया गया।
Gurugram News Network – एम3एम सोलिट्यूड प्रोजेक्ट में 300 खरीदारों को तीन बाद वह अपने फ्लैट के लिए धक्के खा रहे हैं। शनिवार को एम3एम बिल्डर ने बिग मिलियन सेल का आयोजन अपने कार्यालय में किया हुआ था। फ्लैट नहीं मिलने से परेशान 200 से ज्यादा खरीदार अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर एम3एम बिल्डर के कार्यालय पर शनिवार को पहुंचे। बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी तक की गई। बिल्डर के पास खरीदारी करने के लिए आए लोगों को भी सावधान करने की सलाह दी गई।
खरीदार महेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने साल 2021 में एम3एम बिल्डर ने सेक्टर-89 में एम3एम सोलिट्यूड नाम से प्रोजेक्ट लांच किया था। उसमें 300 खरीदारों ने आवेदन किया था। खरीदारों से एम3एम बिल्डर ने दस प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक रुपये वसूले गए। खरीदारों को अलॉटमेंट पत्र तक नहीं दिया गया। साल 2021 में प्रोजेक्टर को लगभग छह हजार वर्ग फीट के अनुसार लांच किया गया था,लेकिन अब रेट बढ़ गए हैं। इसी प्रोजेक्ट में बिल्डर पर दस हजार वर्ग फीट के अनुसार फ्लैट को बेच रहा है,ऐसा आरोप खरीदार लगा रहे हैं।
खरीदारों ने आरोप लगाया कि बिल्डर अब खरीदारों से सेक्टर-89 के प्रोजेक्ट में तीन हजार रुपये वर्ग मीटर के अनुसार अतिरिक्त रुपये मांग रहे हैं। रुपये देने से मना करने पर अब बिल्डर ने फ्लैट देने से मना कर रहा है और सभी को मेल भेज कर फ्लैट रद्द करने को कहा गया है। मेल मिलने के बाद शनिवार को 200 से ज्यादा खरीदारों ने एम3एम बिल्डर के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं कोर्ट में बिल्डर के खिलाफ लड़ाई लड़ने और आमरण अनशन भी करेंगे।