UP के बदमाश ने महिला को ब्लैकमेल कर ठगे 5 लाख, आरोपी गिरफ्तार
Gurugram News Network- उत्तर प्रदेश के एक बदमाश की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला द्वारा अपनी जान देने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो को साेशल मीडिया पर डाल दिया था और महिला के बच्चों को मारने की धमकी देकर वह लगातार उससे रुपए ऐंठ रहा था। आरोपी को पुलिस ने मुजफ्फरनगर यूपी से काबू किया है जिसकी पहचान पारुल राणा के रूप में हुई है। आरोपी पर यूपी में पहले भी 10 केस दर्ज हैं।
एसीपी प्रियांशू दिवान ने पत्रकारवार्ता कर बताया कि 15 सितंबर को भोंडसी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी जान देने का प्रयास किया था। आरोपी ने महिला की कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए उसे भेजकर रुपयों की मांग की थी। पांच लाख रुपए लेने के बाद भी आरोपी महिला को ब्लैकमेल कर रहा था और रुपए न देने पर उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इससे परेशान होकर महिला ने अपनी जान देने का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे अनफिट फॉर स्टेटमेंट करार दिया जिसके करीब एक सप्ताह बाद पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच के दौरान आरोपी को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास, किडनैपिंग, ब्लैकमेलिंग सहित कई अन्य संगीन धाराओं के तहत 10 मामले पहले ही यूपी में दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है।