गुरुग्राम को मिली 191 करोड़ की 42 परियोजनाओं की सौगात
13 विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन व 29 परियोजनाओं का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
Gurugram News Network – बुधवार को केंद्रीय योजना,सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री तथा स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने 191 करोड़ 28 लाख 77 हजार रुपए लागत की 42 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर उन्हें आमजन को समर्पित किया। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम मानेसर स्थित HSIIDC ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हिसार के लुवास में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया था।
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा आज आमजन को समर्पित परियोजनाओं में पीडब्ल्यूडी द्वारा 55 करोड़ की लागत से पंचगांव चौक से फरूखनगर वाया जमालपुर मार्ग व 13 करोड़ की लागत से फरूखनगर से हेलीमंडी वाया मेहचाना मार्ग के चौड़ीकरण कार्य सहित करीब 92 करोड़ की लागत से नगर निगम मानेसर के जोन चार के तहत गांव मानेसर में सीवरेज नेटवर्क व इंटरलॉकिंग टाइल मार्ग, गांव नखड़ोला में तीन एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी के निर्माण, गांव मानेसर में वाटर सप्लाई लेन, गांव बामडोली में फिरनी पर आरएमसी रोड व गांव की अंदरूनी गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य, गांव खोह के मुख्य मार्ग पर आरएमसी रोड, रामपुर चौक से गांव नखड़ोला के मुख्य मार्ग पर आरएमसी रोड, गांव रामपुरा व कुकड़ोला की विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, गांव फाजलवास में मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण, गांव नवादा फतेहपुर में लिंक रोड का निर्माण, गांव सिकंदरपुर बढ़ा में फिरनी व आइरिस मॉल से वाटिका रोड पर आरएमसी रोड का निर्माण, गांव कासन, सिकंदरपुर बढ़ा, नवादा फतेहपुर, नैनवाल, फाजलवास, बढ़ा व नखड़ोला की गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, गांव नखड़ोला में फिरनी व मुख्य मार्ग से नवादा तक आरएमसी रोड, गांव नाहरपुर कासन के राव तुलाराम चौक से नवादा तक सड़क निर्माण कार्य, गांव बढ़ा में गलियों में इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक का कार्य, गांव बढ़ा व कासन में फिरनी पर आरएमसी रोड का निर्माण, सेक्टर 86 से नवादा गांव वाया बढ़ा गांव मार्ग पर कंक्रीट रोड का निर्माण, गांव कुकड़ोला में सीवरलाइन का कार्य व परशुराम भवन का निर्माण कार्य जैसी कुल 29 परियोजनाएं शामिल है।
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 31.5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 13 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौरंगपुर का नवनिर्मित भवन, मानेसर नगर निगम के गांव नैनवाल, फाजलवास, नवादा फतेहपुर व रामपुरा में वाटर सप्लाई डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन, गांव रामपुर, फाजलवास की फिरनी सहित गांव कुकड़ोला में सीवरेज नेटवर्क, मानेसर नगर निगम के जोन संख्या चार, पांच, छह व सात के विभिन्न क्षेत्रों में 20 छोटे पब्लिक टॉयलेट व जोन पांच, छह व सात के विभिन्न क्षेत्रों में 10-10 बड़े पब्लिक टॉयलेट जैसी परियोजनाएं शामिल है।
गुरुग्राम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नेतृत्व की सरकार बनी है तब से देश व प्रदेश का प्रत्येक क्षेत्र तरक्की के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश की साख में निरंतर ईजाफा हो रहा है जिसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। राव ने आजादी के बाद के 75 वर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस देश में सुई भी बाहर से बनकर आती थी आज वह देश अपनी अपनी युवाशक्ति के बल पर अंतरिक्ष में अपने साथ साथ अन्य देशों के सैटेलाइट को भी लांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश में गठबंधन की सरकारों का दौर था। जिसमें शामिल दल देश के हितों को दरकिनार करते हुए अपने हितों को सर्वोपरि रखते थे। उस समय में गठबंधन सरकारों को मजबूरीवश उनके हितों को साधने वाली नीतियों का ही निर्माण करना पड़ता था लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों के हितों को साधने वाली पूर्ण बहुमत की सरकार है। इस अवसर पर नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार, अधीक्षक अभियंता विजय ढाका, कार्यकारी अभियंता नवीन धनखड, सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनिष्ठ अभियंता अनदीप मलिक सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।