गाड़ी से भिड़ा ऑटो तो नकली पिस्तौल दिखा कर लूट लिया
Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नकली पिस्टल दिखा कर लोगों को लूट लिया करते थे । पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होनें लोडिंग ऑटो चलाने वाले व्यक्ति से नकली बंदूक की नोंक पर ऑटो लूट लिया । गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान वेदपाल और रोहन कुमार के रुप में हुई है जो कि यूपी के रहने वाले हैं ।
दरअसल 12 जून को गुरुग्राम के सेक्टर 50 पुलिस थाने में एक ऑटो चालक ने शिकायत दी कि दिन में करीब साढे दस बजे समसपुर मोड़ सेक्टर 51 के पास एक स्विफ्ट कार में उसका ऑटो जरा सा टच हो गया जिसके बाद कार में से दो युवकों ने नीचे उतर कर ऑटो चालक से 50 हजार रुपए हर्जाना मांगा । 50 हजार रुपए देने से इंकार करने पर दोनों आरोपियों ने ऑटो चालक से मारपीट करनी शुर कर दी और ऑटो के कागजात छीन लिए ।
इसी बीच मारपीट कर रहे एक युवक ने अपनी जेब से एक पिस्टल निकाली और धमकी देते हुए कहा कि अगर दो घंटे में 50 हजार रुपए लेकर नहीं आया तो उस जान से मार देंगे और उसका ऑटो लेकर चले गए । पुलिस में दी गई शिकायत के आधार पर सेक्टर 50 थाने में आईपीसी की धारा 392, 394, 397, 506 IPC व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की गई ।
इस मामले में सेक्टर 50 पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मारपीट करके हथियार के बल पर ऑटो लूटने की वारदात को अन्जाम देने वाले वेदपाल व रोहन कुमार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी वेदपाल के विरुद्ध जिला बुलंदशहर (UP) में भी आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है ।
आरोपियों द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई स्वीफ्ट कार, खिलोनानुमा पिस्टल, लूटा गया ऑटो व ऑटो के दस्तावेज आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को भोंडसी जेल भेज दिया गया है ।