गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर
Gurugram News Network- गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इसकी सूचना राजस्थान पुलिस को दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों पर राजस्थान के गंगानगर में कई संगीन मामले दर्ज हैं।
अपराध शाखा सेक्टर-31 के इंचार्ज इंस्पेक्टर आनंद को सूचना मिली कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गुरुग्राम में मौजूद हैं जो वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि एक आरोपी को सेक्टर-40 एरिया से तो दूसरे को सदर थाना एरिया से काबू किया है। दोनों की पहचान गंगानगर राजस्थान निवासी जसप्रीत उर्फ अमन उर्फ अम्मू व रोबिन सोनी उर्फ रिंकू के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों पर हत्या के प्रयास समेत 4 अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। इनसे कब्जे से अवैध रूप से रखे हुए हथियार भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की सूचना राजस्थान पुलिस को दी गई है। दोनों के खिलाफ कई अन्य मामले भी दर्ज हो सकते हैं। इसकी जानकारी पुलिस से ली जा रही है।