थाने से चंद कदमों की दूरी पर भिड़े छात्रों के दो गुट
Gurugram News Network – सेक्टर-40 थाने से चंद कदमों की दूरी पर मामूली विवाद में छात्रों के दो गुट भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र-छात्राओं को पीट कर घायल करने के साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद सेक्टर-40 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से जोधपुर राजस्थान की रहने वाली हर्षी माथुर ने बताया कि वह एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर में रहती हैं और G D Goyanka यूनिवर्सिटी में BBA फर्स्ट ईयर की छात्रा है। उसकी यूनिवर्सिटी में गाव्या जैन भी पड़ती है जिससे उसकी किसी बात को लेकर काफी समय से लड़ाई हो गई थी और उसकी बातचीत भी बंद थी। बातचीत बंद होने के बाद गाव्या यूनिवर्सिटी के दूसरे छात्र-छात्राओं को उसके बारे में भला बुरा कहती है। इसको लेकर 12 मई को हर्षी ने गाव्या को फोन किया और ऐसा न करने के लिए कहा।
आरोप है कि कुछ देर बाद गाव्या ने फोन कर उसे सेक्टर-40 मार्केट में बुलाया। इस पर हर्षी अपने दोस्तों प्रेरणा, आदित्य, कीर्ती, आयुष्मान, प्रथम, स्पर्श, अनमोल, हर्षवर्धन के साथ उनकी गाड़ी में चली गई। यहां गाव्या अपने भाई शौर्य जैन, दोस्त आर्यन सहगल, गोगी उर्फ अरुण सोनी के अलावा करीब 15 अन्य को लेकर आ गई। हर्षी ने पुलिस को बताया कि गोगी और प्रथम एक दूसरे को पहले से ही जानते थे इसलिए प्रथम गोगी से बात करने के लिए चला गया।
आरोप है कि बातचीत के दौरान गाव्या जैन के गुट ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उन्हेंं डंडों, पत्थरों से पीटने के साथ ही उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात के बाद आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि यदि दोबारा गाव्या जैन को फोन किया तो उन्हें जान से मार देंगे। इसके बाद वह अपना इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल चले गए। यहां से पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। हैरत की बात यह है कि जिस मार्केट में दोनों गुट भिड़े वह मार्केट सेक्टर-40 थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।