जाम खत्म करने के लिए बनेंगे दो फ्लाईओवर,निर्माण पर 111 करोड़ होंगे खर्च
फ्लाईओवर बख्तावर चौक से आर्टिमिस अस्पताल की तरफ बनाया जाएगा। मौजूदा समय में इस चौक पर ट्रैफिक लाइट तो लगी है,कन्हई चौक से सोहना रोड पर यातायात का दबाव बहुत अधिक है। इस चौक को क्रॉस करने में लोगों को कई बार 15 से 20 मिनट तक लग जाते हैं।
Gurugram News Network-जाम खत्म करने के लिए GMDA ने अंबेडकर चौक और दादी सती चौक पर फ्लाईओवर निर्माण बनाने की योजना तैयार की है।फ्लाईओवर बनाने के लिए GMDA द्वारा डीपीआर भी तैयार कर ली गई है।दोनों फ्लाईओवर करीब 111 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे।
जीएमडीए ने अंबेडकर चौक (सेक्टर45/46 और 51/52 चौक) और दादी सती चौक (सेक्टर-85/86 और 89/90 चौक) पर फ्लाईओवर तैयार करने की योजना के तहत एक कंपनी को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। कंपनी ने जीएमडीए में डीपीआर GMDA अधिकारियों को सौंप दी है। अंबेडकर चौक पर 52 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार करके इस कंपनी ने सौंपी है।
फ्लाईओवर बख्तावर चौक से आर्टिमिस अस्पताल की तरफ बनाया जाएगा। मौजूदा समय में इस चौक पर ट्रैफिक लाइट तो लगी है,कन्हई चौक से सोहना रोड पर यातायात का दबाव बहुत अधिक है। इस चौक को क्रॉस करने में लोगों को कई बार 15 से 20 मिनट तक लग जाते हैं।
दादी सती चौक पर द्वारका एक्सप्रेस वे से मानेसर की तरफ फ्लाईओवर तैयार करने की योजना है। निर्माण पर करीब 59 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। फ्लाईओवर भी दो-दो लेन का तैयार किया जाएगा। इसके बनने के बाद रामपुरा रोड पर यातायात जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। मौजूदा समय में दादी सती चौक पर यातायात जाम लग जाता है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस चौक पर ट्रैफिक लाइट भी अभी नहीं लगाई गई है। दोनों फ्लाईओवर की लंबाई 700 से 800 मीटर के बीच रहेगी।