अदालत से भगोड़े घोषित दो बाइक चोर गिरफ्तार
Gurugram News Network –अदालत से भगोड़े घोषित दो बाइक चोरों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 दर्जन से भी ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान उनके कब्जे से 7 बाइक व दो मास्टर-की बरामद की है।
अपराध शाखा सेक्टर 17 की टीम ने 13 जून को ओमेक्स मॉल सोहना रोड के पास से शाहिद अहमद उर्फ सद्दाम व युसूफ मैन को काबू किया था। इन्हें अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ में पता लगा था कि सद्दाम गुरुग्राम के 14 व दिल्ली के तीन वाहन चोरी के मामलों में बेल जंपर हैं दो मामलों में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है। इसके खिलाफ वाहन चोरी के 22 मामले दर्ज हैं। जबकि अवैध हथियार रखने के एक मामले में भी सद्दाम संलिप्त है। यह साल 2015 से वाहन चोरी की वारदातों में सक्रिय हैं।
साल 2022 में इसमें अपने साथी युसूफ मैन के साथ मिलकर साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इन सभी मामलों में दोनों वांछित चल रहे थे रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सात बाइक बरामद की हैं। इसके अलावा इनके कब्जे से दो मास्टर की भी बरामद की गई है। रविवार को रिमांड पूरा होने पर दोनों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।