अपराध
सवारी बनकर कैब लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
Gurugram News Network- बिलासपुर थाना क्षेत्र से सवारी बनकर कैब लूटने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने वारदात कुछ ही घंटे के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों गई कैब (होंडा अमेज) भी बरामद कर ली है। आरोपियों की पहचान झज्जर के गांव बादली निवासी योगेश उर्फ नीतू व नजफगढ़ दिल्ली निवासी सत्यवान के रूप में हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया की आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, लड़ाई-झगडे के कई केस दर्ज़ है। आरोपी कई बार जेल भी जा चुके है। पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर निवासी ललित ने बताया कि वह कैब चलता है। बुधवार को 2 युवक द्वारका दिल्ली से आईएमटी कैब बुक करके आये थे। मानेसर पहुंचकर आरोपियों ने कैब को हेलीमंडी की तरफ घुमाने के लिए बोल दिया।
दोपहर करीब पौने 2 बजे अचानक एक युवक ने उसे पीछे से दबोच लिया और उसका मोबाइल छीनते हुए उससे गाड़ी रुकवा दी और गोली मरने की धमकी देकर गाडी से नीचे उतर दिया। आरोपी उसका मोबाइल और गाडी छीन कर धारूहेड़ा की तरफ भाग गए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन की टीम ने आरोपियों को गाँव राठीवास के पास से गिरफ्तार कर लिया।