Gurugram News Network – Online Part Time Job के नाम पर टेलीग्राम ऐप के जरिए Youtube बेस्ड टास्क देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर थाना वेस्ट पुलिस की टीम ने काबू कर लिया है। आरोपियों को पालम विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अजमेर के रहने वाले नवदीप कुमावत व उदयपुर के रहने वाले सचिन नामा के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने टेलीग्राम ऐप को माध्यम बनाकर Youtube पर वीडियो लाइक करने के टास्क को पूरा करने पर अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया और इस केस में पीड़ित को अपने विश्वास में लेकर रुपए इन्वेस्ट करवा दिए। पीड़ित से बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट कराने के लिए शुरू में इन्होंने (आरोपियों) पीड़ित के खाते में मुनाफे/कमीशन के तौर पर रुपए भी ट्रांसफर कराए बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर उपरोक्त अभियोग में पीड़ित से 42 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाकर उसके (पीड़ित) साथ ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी नवदीप कुमावत के बैंक खाता मे पीड़ित से ठगी गई राशि को ट्रांसफर किया था, जिसे आरोपी सचिन नामा ऑपरेट कर रहा था। खाते में रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए आरोपी नवदीप कुमावत को आरोपी सचिन नामा द्वारा 25000 रूपए कमीशन के तौर पर दिए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि 9 अप्रैल को एक व्यक्ति ने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 25 मार्च को एक व्यक्ति ने टेलीग्राम पर Youtube टास्क पूरा करने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट कराकर 42 लाख रुपए की ठगी कर ली है। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।