पूर्व कर्मचारियों ने दिया था कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम
Gurugram News Network- आरडी सिटी के गेट नंबर-4 के बाहर वीरवार दोपहर को बैंक के कलेक्शन एजेंट की आंख में मिर्ची झोंक कर लूट करने की गुत्थी को अपराध शाखा सेक्टर-40 ने सुलझा लिया है I वारदात को अंजाम कैश कलेक्शन एजेंसी के पूर्व कर्मचारियों ने दिया था I पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है I आरोपियों की पहचान अलवर राजस्थान निवासी चेतराम व दरभंगा बिहार निवासी रमाकांत के रूप में हुई I पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.35 लाख रुपए बरामद किए हैं I
आरोपियों को शुक्रवार को अदालत मे पेश कर रिमांड पर लिया है I रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बकाया राशि समेत वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की जानी है I मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा जा रहा है I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के मुताबिक, आरोपी चेतराम ने पूछताछ में बताया कि वह पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र उर्फ जीत की कंपनी ईको एक्सप्रेस कोरियर में कैश कलेक्शन का कार्य करता था I
उसे जितेंद्र के कैश कलेक्शन के समय का पता था I इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी I गौरतलब है कि जितेंद्र कैश कलेक्शन कर सेक्टर-52 से 51 की तरफ जा रहा था कि बाइक सवार तीन बदमाश आए जिन्होंने उसकी आंख में मिर्च डालकर कलेक्शन किए गए करीब 4.58 लाख रुपए लूट लिए I