लूटने में असफल रहने पर की थी कैब चालक की हत्या, दो गिरफ्तार
Gurugram News Network – लूट में असफल रहने पर कैब चालक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पालम विहार सीआईए ने काबू किया है। आरोपियों ने कैब चालक को लूटने के लिए पहले उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाला था और बाद में चाकू गोदने के बाद उसकी सीट बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी थी। शव को फरीदाबाद एरिया में ही फेंक दिया था और गाड़ी को ग्रीन फील्ड एरिया में छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू, मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
पालम विहार थाना पुलिस को 29 जुलाई को जीआरपी फरीदाबाद से एक जीरो एफआईआर प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता ने बतलाया कि 15 जुलाई सुबह से उसका भाई अमरेशपाल अपनी कैब सहित लापता है। जिसकी गाड़ी वैगन-आर संदिग्ध हालत में ग्रीन फिल्ड अंडर पास फरीदाबाद में मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी को फरीदाबाद से बरामद कर लिया। मामले में सीआईए पालम विहार ने दो आरोपियों को काबू किया जिनकी पहचान ३० वर्षीय नागेन्द्र सिंह व २९ वर्षीय बृजेन्द्र सिंह के रुप में हुई।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नागेन्द्र के पास एक टैक्सी है और बृजेन्द्र इसकी टैक्सी पर चालक का काम करता है। इन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर योजना बनाई कि ये टैक्सी बुक करके टैक्सी चालक का अपहरण करेंगे और उससे लूट के बाद पेटीएम के जरिए उसका बैंक खाता खाली कर देंगे। उन्होंने एक कैब बुक की और फरीदाबाद के लिए चल दिए। फरीदाबाद एरिया में पहुंचते ही उन्होंने बाथरूम जाने के बहाने गाड़ी रुकवाई और कैब चालक को बंधक बना लिया। उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और उसके मोबाइल से पेटीएम का पासवर्ड पूछने लगे। मना करने पर उसे चाकू गोद दिया और सीट बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।