Gurugram News Network – टेलीग्राम ऐप के जरिए Part Time Job देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान साहिबाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले पंकज त्यागी व परमीश सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक दिन पहले मुनेश व दुष्यंत शर्मा को भी गिरफ्तार किया था।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि साइबर थाना वेस्ट पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि टेलीग्राम पर Part Time Job करने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट कराकर 7,97,200 रुपए का उनके साथ फ्रॉड किया गया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि यह दोनों आरोपी कमीशन रेट पर कार्य करते हैं और पीड़ित से ठगी गई राशि को यह अपने अन्य साथियों (मुनेश व दुष्यंत शर्मा) से लिए हुए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाते थे। इसके बदले वह कमीशन लेते थे। आरोपी पंकज पर दिल्ली व सोनीपत मे धोखाधड़ी के 2 केस पहले से दर्ज हैं और आरोपी पंकज त्यागी पर चोरी का 1 केस दिल्ली में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 46400 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।