Gurugram News Network – सोहना में 12 अप्रैल को हुई ज्ञानेंद्र उर्फ भोला की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान पवन व पंकज के रूप में हुई है। इसमें एक आरोपी द्वारा वारदात के वक्त वीडियो बनाई जा रही थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वीडियो बनाने में प्रयोग किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया है। इससे पहले इस मामले में मुख्य आरोपी अजय उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक इस मामले में कुल 3 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों ने बताया कि मृतक ज्ञानेन्द्र व इनके दोस्त भारत के बीच आपसी झगड़े की रंजिश थी, जिसके चलते इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पवन उपरोक्त ने अपने मोबाईल फोन से इस वारदात (मारपीट करने) की वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर वायरल की थी।