Gurugram News Network – गुरुग्राम में परेशानी का सबब बन चुके खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटवाने के लिए नए गुरुग्राम में रहने वाले हजारों लोगों ने एक बार फिर से कैंपेन शुरू कर दिया है । खेड़की दौला के आसपास नए सेक्टरों में बसे लोगों ने आज से सोशल मीडिया पर इस टोल प्लाजा को हटाने के लिए खास अभियान की शुरुआत की है और जब तक टोल प्लाजा नहीं हटाया जाता है तब तक इस अभियान को जारी रखा जाएगा I
खेड़की दौला टोल प्लाजा की वजह से आसपास रहने वाले लाखों लोग रोजाना परेशानियों का सामना करते हैं । अगर मानेसर की तरफ से गुरुग्राम आना हो तो लोगों को भारी टोल चुकाना पड़ता है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर किसी को बाजार जाना हो, बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना हो या गुरुग्राम में एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो भी उन्हें सड़कों पर भारी-भरकम टोल चुकाना पड़ रहा है ।
टोल के साथ-साथ गुरुग्राम वासियों का यह भी आरोप है कि इस टोल प्लाजा पर सुबह-शाम भारी ट्रैफिक जाम रहता है जिसकी वजह से लोगों को सफर करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है इसीलिए नए गुरुग्राम में रहने वाले हजारों लोगों ने खेड़की दौला टोल नाम से आज कैम्पेन चलाने का टारगेट रखा हुआ है । आज सुबह 10 बजे से ट्विटर पर #KherkiDaulaToll हटाने को लेकर कैंपेन की शुरुआत की जाएगी । दरअसल ट्विटर पर खेड़की दौला टोल को ट्रेंड करा कर मंत्रियों नेताओं के उन वादों को याद दिलाने का मकसद है जो वादे गुरुग्राम की जनता से कई महीनों पहले किए गए थे ।
इस टोल प्लाजा को हटाने के लिए विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सभी कई बार वादे कर चुके हैं लेकिन कई सालों से यह टोल इसी तरह स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । साल 2021 में 13 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मानेसर में एक कार्यक्रम के अंदर लोगों को यह आश्वासन दिया था कि अगले 6 महीने में खेड़की दौला टोल को हटा दिया जाएगा । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी साल 2022 में खेड़की दौला टोल को हटाने का वादा किया लेकिन इसी साल इस टोल का कॉन्ट्रैक्ट अगले 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है । ऐसे में स्थानीय लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं