अमेजन का सामान लेकर ट्रक ड्राइवर हुआ फरार
Gurugram News Network- ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का सामान लेकर ड्राइवर के फरार होने का मामला सामने आया है। ई-कॉमर्स कंपनी से ट्रक मालिक के पास आए ईमेल के बाद खुलासा हुआ है। जांच के दौरान ट्रक बिलासपुर में खड़ा मिला है। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झारखंड निवासी अमित कुमार ने कहा कि वह हरि नगर दिल्ली में रहते हैं और गोल्डन एरियो लॉजिस्टिक कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी एक गाड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का सामान लाने में लगी हुई है। 4 अक्टूबर को ड्राइवर रवि मांझी अमेजन दिल्ली से सामान लेकर बिलासपुर आया था। यहां सामान खाली करने के बाद उसने गाड़ी को बिलासपुर में खड़ा कर दिया और बिना बताए चला गया। 10 अक्टूबर को उन्हें अमेजन के वेयरहाउस से फोन आया कि ड्राईवर ने जो सामान पहुंचाया है उसमें करीब 4 लाख रुपए का सामान कम है। इस पर उन्होंने तलाश की तो गाड़ी बिलासपुर में मिल गई, लेकिन ड्राइवर नहीं मिला। इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।