Railway News: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, 3 स्पेशल ट्रेनें चलाई
Jan 15, 2025, 08:40 IST
Railway News: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे विभाग की ओर से सौगात दी गई है। अंबाला रेल मंडल में महाकुंभ के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बठिंडा से प्रयागराज के लिए, अंबनदौरा से प्रयागराज और तीसरी ट्रेन अमृतसर से प्रयागराज के लिए स्पेशल गाड़ियां शुरू की है। इसमें 8 पेयर चलाए जा रहे हैं। इसके लिए रिजर्व और अनरिजर्व सर्विस दोनों को शामिल किया गया है। ये गाड़ियां महाकुंभ के अमृत स्नान यानि 26 फरवरी तक चलाई जाएंगी। वहीं, रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।