गाड़ी बुकिंग के बहाने ट्रांसपोर्टर को लगाया चूना
Gurugram News Network – पानीपत जाने के लिए गाड़ी बुकिंग कराने के नाम पर ट्रांसपोर्टर को चूना लगाए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ट्रांसपोर्टर को झांसे में लिया और तीन बार रुपए ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत मानेसर साइबर थाना पुलिस को दी। पीड़ित की शिकायत के करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पटौदी के हेलीमंडी निवासी सुभाष शर्मा ने बताया कि उसे 8 दिसंबर को अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसकी गाड़ी को पानीपत जाने के लिए बुक किया। इसके बाद 9 दिसंबर को उसे फोन आया कि वह एडवांस पेमेंट करेगा। इसके लिए उसने गूगल पे का नंबर मांगा।
नंबर देने के बाद आरोपी ने उसे अपनी बातों के जाल में उलझाकर 8500 रुपए ट्रांसफर करा लिए। वापस रुपए मांगने पर उसने कहा कि दो बार और रुपए ट्रांसफर करो जिसके बाद यह सभी रुपए वापस आ जाएंगे जिसके बाद उसे कोई रिफंड नहीं मिला। इस पर उसने साइबर थाना मानेसर को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।