Gurugram News Network- लोकसभा सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को हरियाणा में प्रवेश कर रही है। वीरवार 22 दिसंबर को यह यात्रा सोहना आएगी। इस दौरान भारी संख्या में पैदल यात्री व वाहनों के गुरुग्राम में आने की संभावना है। इसके मद्देनजर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा रुट डायवर्जन किया गया है। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारी व नाका इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यातायात रूट में बदलाव किए गए हैं ताकि लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। यह रूट डायवर्जन 22 दिसंबर की सुबह 6 बजे से होगा जो 23 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक रहेगा।
ये है रूट डायवर्जन प्लान
1. Route- Gurugram to Sohna – Mewat – Palwal – सभी वाहन गुरुग्राम से दमदमा मोड़ से बाई तरफ जाकर गांव दौला से वेस्टर्न चौक बल्लभगढ़ रोड होते हुए सिलानी चौक पलवल रोड से मेवात व पलवल के लिए जाएंगे।
2. Nuh to Gurugram – तावडू से via KMP होते हुए पलवल व पचगांव के लिए जाएंगे।
3. Palwal to Gurugram – पलवल रोड – सिलानी चौक – वेस्टर्न चौक – दौला गांव- दमदमा मोड़ होते हुए गुरुग्राम के लिए जाएंगे।
4. Rewari to Sohna- रेवाड़ी – तावडू से via KMP होते हुए पलवल व पचगांव के लिए जाएंगे।