दिल्ली एनसीआरदेशशहरहरियाणा

गुरुग्राम में सड़क पर गाड़ी पार्क करने और रेहड़ी लगाने वालों की खैर नहीं

Gurugram News Network – गुरुग्राम में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है । सड़कों पर लगने वाली रेहड़ियों और सड़क पर पार्क की जाने वाली गाड़ियों पर जल्द ही जिला प्रशासन एक्शन लेगा और गुरुग्राम की सडकों को जाममुक्त बनाया जाएगा । इसके लिए आज  जिला सड़क सुरक्षा परामर्श समिति की मासिक बैठक उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि गुरुग्राम शहर में सड़कों पर खड़ी होने वाली रेहड़ियों तथा वाहनों आदि को हटाने का अभियान गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस तथा गुरुग्राम नगर निगम मिलकर चलाएंगे और शहर की सड़कों को जाम मुक्त करके यातायात के लिए सुगम बनाएंगे ।

 

शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो सड़कों पर गाड़ियां पार्क करते हैं जिनकी वजह से ट्रैफिक जाम होता है साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो सड़कों पर रेहड़ियां लगाते हैं । जल्द ही गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और गुरुग्राम नगर निगम इस पर एक्शन लेगा ।

 

गुरुग्राम शहर के इन मुख्य चौराहों का होगा सुधारीकरण

बैठक में बताया गया कि एमडीआई चौक के सुधारी करण का कार्य राहगिरी फाउंडेशन के सुझावों के अनुरूप शुरू कर दिया गया है । इस चौक पर पैदल यात्रियों को चौक पार करने तथा एमडीआई की तरफ से अतुल कटारिया चौक की तरफ जाने के लिए यातायात व्यवस्था ठीक करने का ट्रायल किया गया था जिस के सफल होने के बाद अब इस चौक के सुधारी करण का कार्य जीएमडीए द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार इफको चौक पर स्प्रिन्ग बोलार्ड लगाकर तथा ऑटो रिक्शा खड़े करने की जगह निर्धारित करके इफको चौक के इस मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का सुधारीकरण किया जाएगा। शंकर चौक पर भी पैदल तथा साइकिल यात्रियों की सुविधा के लिए डीएलएफ के सहयोग से फुट ओवर ब्रिज बनवाया जाएगा। राहगीरी फाउंडेशन ने इस चौक पर टोपोग्राफिक सर्वे पूरा कर लिया है। हीरो हौंडा चौक पर भी स्प्रिंग बोलार्ड लगाकर उसका सुधारी करण किया जाएगा। पिछले दिनों उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर एमडीआई चौक, इफको चौक, शंकर चौक, हीरो होंडा चौक तथा गोल्फ कोर्स रोड का मौके पर जाकर मुआयना किया था। मौका देखने के बाद इन भीड़भाड़ वाले चौराहों पर पैदल यात्रियों को सड़क पार करने की सुविधा देने और यातायात आवागमन सुचारू करने के लिए निर्णय लिए गए थे। बताया गया कि गोल्फ कोर्स रोड पर साइनेज लगाने जीएमडीए ने शुरू कर दिए हैं। खुशबू चौक के सुधारी करण का कार्य पूरा कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धनकोट बाईपास की नहर के साथ बनी हुई सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है जो लगभग 3 महीने में पूरा होगा।

 

हर निगम वार्ड में बनाया जाएगा मॉडल रोड़

बैठक में ओवरलोड वाले वाहनों पर भी सख्ती करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सड़क निर्माण करने वाली एजेंसियों को जिला की कुछ सड़कें मॉडल रोड के तौर पर विकसित करने का लक्ष्य दिया गया था, जिस बारे में भी बैठक में रिपोर्ट तलब की गई। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों ने बताया कि अब बारिश खत्म हो चुकी है इसलिए टेंडर करके सड़कों की मरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा जा चुका है जहां से स्वीकृति आनी बाकी है। इसी प्रकार नगर निगम गुरुग्राम भी अपने 35 वार्डों में प्रत्येक में एक एक सड़क को आदर्श सड़क के रूप में विकसित करेगा। बताया गया कि सनाथ रोड पर सुधारी करण का कार्य प्रगति पर है। वहां पर ड्रेन बनाने का कार्य लगभग 85% पूरा हो चुका है। इस लगभग 3.2 किलोमीटर लंबाई की सड़क के क्षेत्र में बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड की जा चुकी हैं और नगर निगम द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद जीएमडीए सड़क बनाएगा। यह भी बताया गया कि जीएमडीए द्वारा शहर में 72 वर्तमान ट्रैफिक लाइटों को ठीक किया जाएगा तथा 18 लाइट नई लगाई जाएंगी। पुरानी गुरुग्राम दिल्ली रोड की भी दशा सुधारी जाएगी। बैठक में एक बार फिर उपायुक्त ने सभी टोल प्लाजा पर नियम अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश सभी एसडीएम को दिए और कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें।

 

चालान भरने के लिए बनेंगे स्पेशल कोर्ट

बैठक में डीसीपी ट्रेफिक वीरेंद्र सिंह ने सुझाव दिया कि जिला में ट्रैफिक चालानों के निपटारे के लिए दो विशेष कोर्ट होने चाहिए ताकि जुर्माना अदा करने वालों को दिक्कत ना हो। उपायुक्त यादव ने इस पर कहा कि वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर इस संबंध में निवेदन करेंगे । डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जिला में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है और उनके चालान किए जा रहे हैं। वर्तमान में चालान का भुगतान थाना क्षेत्र वार न्यायालयों में हो रहा है। जिस न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में चालान किया जाता है उसका भुगतान भी उसी न्यायालय में किया जा रहा है। इससे लोगों को चालान के भुगतान के लिए सही न्यायालय ढूंढने में दिक्कत आती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने यातायात नियम उलंघन करने वालों के चालान करते हुए उन पर लगभग 7 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आरटीए सचिव कार्यालय ने भी ₹14 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है।

 

 

पटौदी में भी हैवी व्हीकल के लिए जारी होगी नो एंट्री

बैठक में पटौदी, सोहना, फरुखनगर तथा हेली मंडी की सड़कों की दशा सुधारने के बारे में भी विचार विमर्श हुआ। पटौदी कस्बे में पीक आवर्स के दौरान बड़े भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने और उनके लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशने के आदेश दिए गए ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से ना जूझना पड़े। इसके अलावा पटौदी में सब्जी मंडी मार्केट को बिलासपुर-पटौदी रोड से शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि गांव भोड़ाकलां के पास जो जलभराव होता है उस  समस्या के निदान के लिए 44 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।

 

नियम ना मानने वाली स्कूल बसों का होगा परमिट रद्द

जिला सड़क सुरक्षा परामर्श समिति की मासिक बैठक में राज्य सरकार की सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट कहा कि पॉलिसी में दिए गए सभी प्रावधान स्कूल वाहनों में होने जरूरी हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि आकस्मिक तौर पर एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल वाहनों की चेकिंग करें और अगर किसी स्कूल के वाहन में पॉलिसी के अनुसार प्रावधान नहीं पाए जाते हैं तो उस पर जुर्माना करें। उन्होंने कहा कि बार-बार कोताही पाए जाने पर उस स्कूल वाहन का पंजीकरण भी रद्द किया जा सकता है।

उपायुक्त ने सभी एसडीएम से स्कूलों की चेकिंग की रिपोर्ट तलब की। गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में 5 स्कूलों में जाकर स्कूल वाहनों की चेकिंग की जिसमें कमियां पाए जाने पर दो के चालान भी जारी किए गए। इसी प्रकार पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले 1 महीने में एक स्कूल के वाहन का चालान किया और 6 स्कूलों को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार प्रावधान करने के लिए  नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया है। बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव ने बताया कि उन्होंने आकस्मिक तौर पर सड़क पर स्कूल वाहनों की चेकिंग की और 17 स्कूल बसों के चालान किए। चेकिंग के दौरान पाया गया कि स्कूल वाहन सफेद रंग के थे और उनमें परदे लगे हुए थे जबकि पॉलिसी के अनुसार स्कूल वाहन पीले रंग के होने चाहिए और उनमें परदे लगाना भी नियमों का उल्लंघन है। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि वे जिला के सभी स्कूलों को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना सुनिश्चित करने के बारे में पत्र भी लिखेंगे।

उपायुक्त यादव ने जीएमडीए के अधिकारियों से कहा कि वे स्कूलों और अस्पतालों के पास साइनेज बोर्ड भी लगवाए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजकीय उच्च विद्यालय सैयद शाहपुर के सामने सुरक्षा की दृष्टि से स्पीड ब्रेकर भी बनाया जाएगा।

आज आयोजित हुई इस बैठक में उपायुक्त निशांत कुमार यादव के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, डीसीपी ट्रेफिक वीरेंद्र सिंह सांगवान, गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, सोहना के एसडीएम जितेंद्र गर्ग, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker