Gurugram News Network- गुरुग्राम पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने पिछले चार दिन में सात महिलाओं समेत 148 वाहन चालकों के ड्रंक एंड ड्राइव की पुष्टि होने पर कार्रवाई करते हुए चालान कर दिए। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर व डीसीपी ट्रैफिक के आदेशों पर कार्रवाई की गई।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनात किया गया। चिन्हित स्थानों पर तैनात की गई पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चैकिंग करते हुए सात महिला वाहन चालकों के समेत कुल 148 वाहन चालक ड्रंक एंड ड्राईव करते हुए मिले जिस पर उनके चालान किए गए।
गुरुग्राम पुलिस आप सभी से अपील करती है कि यातायात के सभी नियमों की पालना करें व नशा करके गाड़ी ना चलाए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर रात के समय विशेष नाके लगाकर वाहनों को चैक किया जाता है और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए जाते हैं और यह कार्रवाई जारी रहेगी।