सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस भर रही गड्ढे,जिम्मेदार अधिकारी सो रहे
शहर की सड़कों पर हुए गड्ढे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जिम्मेदारी उठाई। गुरुवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजबीर और जोनल अधिकारी राजेश कुमार ने टीकरी कट पर सड़क बारिश के कारण जलभराव से बने गड्ढों को तारकोल व कंक्रीट मिक्सचर भरवाया। ताकि यातायात का संचालन टीकरी कट पर सामान्य व सुचारू किया जा सके।
Gurugram News Network-बारिश के बाद अब शहर की सड़कों का बूरा हाल हो गया।जगह-जगह से सड़के टूट गई हैं और गड्ढे होने से लोगों आने जाने में दिक्कतें हो रही है।जिम्मेदार विभागों के लापरवाह अधिकारी आंख बंद की हुई है।उनकी इसी अनदेखी के चलते शहरवासियों को गड्ढे के कारण सड़कों से गुजरने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर की सड़कों पर हुए गड्ढे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जिम्मेदारी उठाई। गुरुवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजबीर और जोनल अधिकारी राजेश कुमार ने टीकरी कट पर सड़क बारिश के कारण जलभराव से बने गड्ढों को तारकोल व कंक्रीट मिक्सचर भरवाया। ताकि यातायात का संचालन टीकरी कट पर सामान्य व सुचारू किया जा सके।
डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस अपने विवेक व उपलब्ध संसाधनों से यातायात के संचालन को सामान्य व सुचारू रखने के लिए हर बार मानूसन में प्रयास करती है। बरसात सड़क पर बने गड्ढों को भरने के लिए यातायात पुलिस ने तारकोल और कंक्रीट से बने मिक्सचर के बैगों का भी प्रबंध किया हुआ है, ताकि जरूरत होने पर बिना किसी देरी के गढ्ढो को भरकर यातायात का संचालन सुचारू किया जा सके।