ट्रैफिक इंचार्ज ने किया 44 लाख रुपए का गबन
Gurugram News Network- सामान भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट से गाड़ियां बुकिंग करने के नाम पर एक कंपनी के ट्रैफिक इंचार्ज ने 44 लाख रुपए का गबन किया। ट्रांसपोर्टर व ब्रोकर से कंपनी अधिकारियों को शिकायत मिलने के बाद जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है। कंपनी अधिकारियों ने इसकी शिकायत सुशांत लोक थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, सीजे डारक्ल लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर राजेश सिंह ने बताया कि राहुल शर्मा ने उनकी कंपनी के ओडिशा ब्रांच में अक्टूबर 2018 को असिस्टेंट ट्रैफिक इंचार्ज ज्वाइन किया था, जिसे बाद में प्रमोट कर ट्रैफिक इंचार्ज बना दिया गया। इसके साथ ही उसे गुरुग्राम ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया गया। उनकी कंपनी द्वारा सामान को लाने व ले जाने के लिए गाड़ियां किराए पर लेते हैं। उन्हें कुछ दिनों से ट्रांसपोर्ट मालिक व ब्रोकर के जरिए शिकायत मिल रही थी कि उनकी गाड़ियों को किराए पर तो लिया गया, लेकिन अब तक उनकी पेमेंट नहीं हुई है। यह राशि करीब 44 लाख रुपए है। इस पर उन्होंने अकाउंट विभाग से पता लगाया तो पाया कि ट्रांसपोर्टर को गाड़ियों का किराया दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने कंपनी के अधिकारियों की इंटरनल कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पाया गया कि पेमेंट राहुल शर्मा के माध्यम से की गई है। राहुल ने करीब 37 लाख रुपए अपने व शिवम कार्गों के कर्मचारी लेख राम के खाते में ट्रांसफर किए हैं जबकि 7 लाख रुपए शिव कार्गो समेत कर्मचारी धना राम के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। इस धोखाधडी में चौधरी कार्गो का कर्मचारी धर्मपाल भी शामिल है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।