क्या लिखा है आज आपके भाग्य में ? देखिए राशिफ़ल
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 22 मई 2021*
⛅ *दिन – शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)*
⛅ *शक संवत – 1943*
⛅ *अयन – उत्तरायण*
⛅ *ऋतु – ग्रीष्म*
⛅ *मास – वैशाख*
⛅ *पक्ष – शुक्ल*
⛅ *तिथि – दशमी सुबह 09:15 तक तत्पश्चात एकादशी*
⛅ *नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02:06 तक तत्पश्चात हस्त*
⛅ *योग – वज्र शाम 06:18 तक तत्पश्चात सिद्धि*
⛅ *राहुकाल – सुबह 09:17 से सुबह 10:56 तक*
⛅ *सूर्योदय – 05:59*
⛅ *सूर्यास्त – 19:10*
⛅ *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – मोहिनी एकादशी (स्मार्त)*
💥 *विशेष – ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।
🌷 *त्रिस्पृशा’ का महायोग* 🌷
➡ *22 मई 2021 शनिवार को सुबह 09:16 से 23 मई, रविवार को सुबह 06:42 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष – 23 मई, रविवार को त्रिस्पृशा – मोहिनी एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *हजार एकादशियों का फल देनेवाला व्रत*
🙏🏻 *एक ‘त्रिस्पृशा एकादशी के उपवास से एक हजार एकादशी व्रतों का फल प्राप्त होता है । इस एकादशी को रात में जागरण करनेवाला भगवान विष्णु के स्वरूप में लीन हो जाता है ।*
🙏🏻 *‘पद्म पुराण’ में आता है कि देवर्षि नारदजी ने भगवान शिवजी से कहा : ‘‘सर्वेश्वर ! आप त्रिस्पृशा नामक व्रत का वर्णन कीजिये, जिसे सुनकर लोग कर्मबंधन से मुक्त हो जाते हैं ।”*
🙏🏻 *महादेवजी : ‘‘विद्वन् ! देवाधिदेव भगवान ने मोक्षप्राप्ति के लिए इस व्रत की सृष्टि की है, इसीलिए इसे ‘वैष्णवी तिथि कहते हैं । भगवान माधव ने गंगाजी के पापमुक्ति के बारे में पूछने पर बताया था : ‘‘जब एक ही दिन एकादशी, द्वादशी तथा रात्रि के अंतिम प्रहर में त्रयोदशी भी हो तो उसे ‘त्रिस्पृशा’ समझना चाहिए । यह तिथि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देनेवाली तथा सौ करो‹ड तीर्थों से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है । इस दिन भगवान के साथ सद्गुरु की पूजा करनी चाहिए ।”*
🙏🏻 *यह व्रत सम्पूर्ण पाप-राशियों का शमन करनेवाला, महान दुःखों का विनाशक और सम्पूर्ण कामनाओं का दाता है । इस त्रिस्पृशा के उपवास से ब्रह्महत्या जैसे महापाप भी नष्ट हो जाते हैं । हजार अश्वमेध और सौ वाजपेय यज्ञों का फल मिलता है । यह व्रत करनेवाला पुरुष पितृ कुल, मातृ कुल तथा पत्नी कुल के सहित विष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है । इस दिन द्वादशाक्षर मंत्र (ॐ नमो भगवते वासुदेवाय) का जप करना चाहिए । जिसने इसका व्रत कर लिया उसने सम्पूर्ण व्रतों का अनुष्ठान कर लिया ।*🙏🏻 *-
🌷 *वैशाख मास के अंतिम 3 दिन दिलायें महापुण्य पुंज*
🙏🏻 *‘स्कंद पुराण’ के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में अंतिम ३ दिन, त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं | इनका नाम ‘ पुष्करिणी ’ हैं, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करे तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |*
🙏🏻 *वैशाख मास में लौकिक कामनाओं का नियमन करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है | जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है | जो इन तीनों दिन ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है, उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | अर्थात् वह महापुण्यवान हो जाता है |*
🙏🏻 *जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति कभी पापों में लिप्त नहीं होता | इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुण्यकर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही सिद्ध हो गये | अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन अवश्य करना चाहिए |*
🙏🏻 *
🙏🏻पंचक : 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक, उसके बाद 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक
एकादशी
23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी
06 जून, रविवार अपरा एकादशी
21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी
प्रदोष : 24 मई: सोम प्रदोष व्रत, 07 जून: सोम प्रदोष व्रत
अमावस्या : ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021
पूर्णिमा : 26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा
राशिफ़ल
मेष
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिससे आपको लाभ होगा। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। करियर में भी आज आपकी अच्छी तरक्की के योग हैं। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। नौकरी में आज आप के मुताबिक माहौल बनेगा, जिससे आपका कार्य करना आसान होगा। यदि आप ऐसी प्रॉपर्टी की निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आपके भाई के माध्यम से सफलता मिल सकती है।
वृष
आज का दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि वह आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। आज आपके धन हानि के योग बन रहे हैं, फिर चाहे वह किसी भी रुप में क्यों ना हो, इसलिए सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में भी आज स्थितियां नुकसानदायक हो सकती हैं। दूसरों के भरोसे आज आपको अपना कोई भी कार्य नहीं छोड़ना है क्योंकि उसके पूरे होने की संभावना कम है। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परिवार में यदि आज कोई तनाव होता है, तो आपको अपने क्रोध से बचना होगा और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्ते में दरार पड़ सकती है
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिसका आपको भरपूर लाभ भी होगा। धन संबंधी मामले मे आपको अधिक बेचैन होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज धन लाभ आपको भरपूर मात्रा में होगा। आज आपको किसी की भी बात में आकर अपने कार्यों को रोकना नहीं है, नहीं तो आपकी प्रगति रोक जाएगी। किसी परिचित के माध्यम से व्यापारिक लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। संतान को अच्छा कार्य करते देख मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।
कर्क
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के अवसर आएंगे। समाज सेवा से जुड़े जातकों को कई मौके मिलेंगे, जिससे फायदा और उन्नति दोनों होगी। पारिवारिक बिजनेस में प्रगति के लिए पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। व्यापारी वर्ग नए उत्पादो को व्यापार में शामिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष के यदि किसी व्यक्ति को आज दिन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि उसके वापस मिलने की संभावना कम है।
सिंह
आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। व्यापार में आपके प्रयास रंग लाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यस्तता के बीच कार्य तथा परिवार के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं। भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और उनकी चिंताओं के समाधान के लिए आप आगे आएंगे। कला वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होगे। नौकरी में आज आपके सहयोग के प्रति आपका व्यवहार उदारता पूर्ण होगा और गलतियों के बाद भी आप हमें माफ करने में कामयाब रहेगे।
कन्या
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके आलस्य के कारण आपका व्यवसाय भगवान भरोसे ही रहेगा। लाभ के नजदीक पहुंचकर भी आपको निराश होना पड़ सकता है। आज आप अपने मित्रों व परिजनों की खातिर कुछ ज्यादा ही चिंतित नजर आएंगे। अपना काम छोड़ कर आज आप दूसरों के फालतू समय में शरीक होंगे और अपना कीमती वक्त बर्बाद करेंगे। आज आपको अपने व्यापार में दैनिक खर्चा चलाने लायक ही धन लाभ हो पाएगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
तुला
आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता के साथ भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यवसाय मे दूसरों के भरोसे नहीं रहना है। अपनी शर्तों को रखकर कार्य करना है, तभी सफलता मिलती देख रही है। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आंख अथवा कमर से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। अपने अनुभवों की मदद से पारिवारिक समस्या का समाधान निकालने मे आप सफल होगे साथ ही समय पर काम की शुरुआत करने से आप की व्यापकता और तनाव दोनों बढ़ जाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन के लिए लेकर जा सकते हैं।
वृश्चिक
आज का दिन आप अन्य दिनों की तुलना मे अधिक आलस्य दिखाएंगे, जिससे आपकी दिनचर्या भी धीमी रहेगी और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य आज आपके सिर पर आ सकते हैं, जिनको आपको मजबूरी में पूरा करना ही पडेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे, जिससे आज आपको धन की आमदनी अधिक नहीं होगी और आप की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ जाएगी। माताजी की सेहत में आज कुछ कमी आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। संतान के विवाह के प्रस्ताव को आज आप मंजूर कर सकते हैं।
धनु
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। काफी समय बाद आज आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आज आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप मनोरंजन के कार्य में व्यतीत करेंगे। आज घर में किसी से बहस ना पड़े अन्यथा आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आय की तुलना में आपका धन अधिक व्यय होगा, लेकिन वह आप खुशी से खर्च करेंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।
मकर
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीति से संबंधित जातकों के प्रभाव व विकास के क्षेत्र में आज वृद्धि होगी। आज आपको अपने जीवनसाथी को कोई उपहार या वस्तु देने की जल्दबाजी रहेगी। आज यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा है, तो आपकी सेहत में सुधार होगा, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने से आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है, इसके साथ ही आप कई तरह कई तरह के तनावों से ग्रस्त रहेंगे। आज आपके व्यापार में आ रही समस्याएं दूर होंगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यदि आपका कोई पुराना कर्ज है, तो आज आप उससे मुक्त हो सकते हैं।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए कष्ट भरा रह सकता है। किसी सदस्य से आज आपकी कहासुनी हो सकते हैं, इसलिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आप परिवार की सुख समृद्धि के लिए भी थोड़ा धन व्यय करेंगे। व्यापार में सकारात्मक बदलाव से आज लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। प्रेम जीवन के सम्मान में वृद्धि होगी। साझेदारी में किए जा रहे व्यापार में निवेश के लिए दिन उत्तम है। विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से कानूनी कार्य पूरे होंगे। आपको सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का हर क्षेत्र में सहयोग बना रहेगा, लेकिन उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सायंकाल का समय आज परिवार के सभी सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। धार्मिक कार्यों से जुड़े जातकों की ख्याति का विस्तार चारो और फैलेगा और रोजगार के क्षेत्र में आ रही सभी समस्याओं से आज आपको मुक्ति मिलेगी
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।