Gurugram News Network

राशिफल

कैसा रहेगा आज का दिन देखिए अपना राशिफल

पूण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरो को भी अवश्य भेझिये🙏🏻

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 20 मई 2021*
⛅ *दिन – गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)*
⛅ *शक संवत – 1943*
⛅ *अयन – उत्तरायण*
⛅ *ऋतु – ग्रीष्म*
⛅ *मास – वैशाख*
⛅ *पक्ष – शुक्ल*
⛅ *तिथि – अष्टमी दोपहर 12:23 तक तत्पश्चात नवमी*
⛅ *नक्षत्र – मघा शाम 03:58 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग – व्याघात रात्रि 11:28 तक तत्पश्चात हर्षण*
⛅ *राहुकाल – दोपहर 02:14 से शाम 03:54 तक*
⛅ *सूर्योदय – 06:00*
⛅ *सूर्यास्त – 19:10*
⛅ *दिशाशूल – दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – बुधवारी अष्टमी (दोपहर 12:51 से 20 मई सूर्योदय तक)*
💥 *विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷
👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |*

🌷 *करोडो गौ दान का फल* 🌷
🙏🏻 *सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में*
🌷 *अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||*
🙏🏻 *और पश्चिम की तरफ सिर करके जो द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है |*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *किचन में दवाईयां रखने की आदत वास्तु के अनुसार बिलकुल गलत मानी जाती है। ऐसा करने से लोगों की सेहत में उतार-चढाव बना रहता हैं।*

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
पंचक:  1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

पंचक : 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी
23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी
06 जून, रविवार अपरा एकादशी
21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

अमावस्या : ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा : 26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा

 

अब जानिए राशिफल :

मेष
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी लेकर जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बांधों को दूर करने के लिए अपने सीनियर्स की आवश्यकता होगी। आपके व्यापार के कुछ कार्य लंबे समय से रूके हुए हैं, तो वह आज पूरे हो सकते हैं। संतान पक्ष को अच्छे कार्य करते देख आज आपके मन में संतोष रहेगा। सामाजिक कार्य पर भी आज आप कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपकी कीर्ति चारों ओर फैलेगी।

वृष
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो आज आपको किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ होता दिख रहा है। लव लाइफ में यदि आपने अपने जीवन साथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो आज मिलवा सकते हैं। उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आज धन लाभ होता दिख रहा है। आज आपके किसी मित्र की सहायता से आपके व्यापार की बढ़ोतरी में यदि कोई रुकावट आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। व्यापार मे लाभ के नए नए अवसर मिलेंगे।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यवसाय में सावधान रहना होगा, यदि आज कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें क्योंकि भविष्य में आप को कष्ट उठाना पड़ सकता है, इसलिए व्यापार में यदि आज कोई जोखिम उठाना पड़े, तो सोच समझकर ही उठाएं। आज आपकी माता जी को शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसमें कुछ धन्य व्यय होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने भाई बहनों के साथ कुछ अहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।कर्क
आज का दिन आपके लिए सुख व शांति भरा रहेगा। आज आपके व्यापार में जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आपके परिवार व व्यवसाय में पिछले कुछ दिनों से कोई तनाव चला रहा था, तो वह आज समाप्त हो सकता है। आज आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। यदि जमीन जायदाद संबंधी कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। आज आप अपनी पत्नी के लिए कोई उपाय खरीद कर ला सकते हैं।

सिंह
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको आपके व्यवसाय में बड़े लाभ मिलने से बड़ी मात्रा में धन प्राप्त हो सकता है, इससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। आज आपको अपने भाई व बहन से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। रात्रि का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आप किसी मित्र को धन उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें क्योकि उसके वापस आने की संभावना कम है।


कन्या
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आप अपने कारोबार में जो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था, तो आज उसे सही कर सकते हैं, जिसमें आज आप व्यस्त रहेगे। व्यस्तता के बीच आप आपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसमें जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। संतान से आज आपको संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मनुष्य हर्षित होगा। सायंकाल के समय आज अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे और कुछ धन भी व्यय होगा।

तुला
आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज नए अवसर प्राप्त होंगे, जिसमें उनकी ख्याति चारों ओर फैलेगी और आपके जनसमर्थन में भी बढ़ोतरी होगी। सायंकाल के समय आप किसी विशेष समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें किसी महान व्यक्ति के मिलने से आपको लाभ के नए अवसर मिल सकते हैं। परिवार में हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श हो सकता है। आज आप सांसारिक सुख के साधनों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, इसमें आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा।

  • Kवृश्चिक
    आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आज आप अपनी संतान के भविष्य व विवाह से संबंधित कुछ विशेष निर्णय ले सकते हैं, इसमें आपको अपने जीवन साथी व माता पिता की सलाह की आवश्यकता होगी, जिसके बाद आप तनावमुक्त महसूस करेंगे। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आज आपका स्वास्थ्य भी कुछ हल्का फुल्का रहेगा और बाहर के खानपान से सावधानी बरतनी होगी, लेकिन आज आपको अपने निकटवर्ती लोगों के विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

धनु
आज का दिन आपके लिए शांतिप्रिय रहेगा। आज आप अपने व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा कर सकते हैं, उससे आपको भरपूर लाभ भी मिलेगा। आज आपके पिताजी की सलाह आपके व्यापार में लंबे समय से लटकी हुई थी, वह फाइनल हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज मन मे हर्ष होगा। यदि आप कोई लोन अथवा कर्ज लेना पडे, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। सायंकाल के समय आज आपका आपकी माता जी से कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा।

मकर
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप को बढाने वाला रहेगा। आज उच्च अधिकारियों की कृपा से आपको नौकरी मे प्रमोशन व धन लाभ हो सकता है। यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से लटका हुआ था, तो आज वह भी पूरा हो सकता है, जिसके बाद आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे

कुंभ
आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभ के अवसर लेकर आएगा, लेकिन आज आपको अवसरों को पहचानना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वह आपके हाथ से निकल सकते हैं। आज आपको आय के नये स्त्रोत मिलेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की पर पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए सावधान रहें। आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार से छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे

मीन
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, आज आपका खोया हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। आपके मन में प्रसन्नता रहेगी और आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे एवं किसी कठिन समस्या का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। यदि आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं । दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker