Gurugram News Network – शनिवार को गुड़गांव में आयोजित की गई लोक अदालत में एक साथ 67 हजार केसों का निपटारा किया गए। इस दौरान करीब 10 करोड़ रुपए का सेटलमेंट किया गया। आज आयोजित की गई लोक अदालत में कुल 76 हजार केस रखे गए थे। जिनके निपटान के लिए 24 बैंच लगाई गई थी।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी ललिता पटवर्धन ने बताया कि पहले इस लोक अदालत में कुल 67 हजार केस रखे जाने थे, लेकिन करीब 9 हजार केस ऐसे और मिल गए जिनका दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निपटान किया जा सकता था। इन केसों को भी लोक अदालत में शामिल कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे अधिक केस ट्रैफिक पुलिस से संबंधित थे जिनमें पुलिस द्वारा किए गए चालान को भुगतना था।
लोक अदालत में 50 हजार से ज्यादा चालान रखे गए थे जिनमें से ज्यादातर का निपटान कर दिया गया है। वहीं, चेक बाउंसिंग, बैंक लोन, बिल पेमेंट, और जमीन के भी मामलों को आपसी सहमति से निपटाया गया है।