Gurugram News Network-सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा 31 मई तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों की सफाई करने के साथ ही कचरा संवेदनशील स्थानों की सफाई भी सुनिश्चित की जा रही है। सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों से डंफरों की सहायता से प्रतिदिन 1000-1200 टन कचरा बंधवाड़ी पहुंचाया जा रहा है।
नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ.बलप्रीत सिंह ने बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे से शाम छह बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों व सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त निगमायुक्त सबसे पहले खांडसा स्थित सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट पर पहुंचे। उन्होंने यहां पर कचरा उठान कार्य को देखा तथा और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। कर्मचारियों द्वारा कचरा उठान कार्य के रिकॉर्ड की भी जांच की। प्रेमपुरी-झाड़सा स्थित कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने निर्देश दिए कि बागवानी कचरे के लिए वहीं पर जमीन में गड्ढा खोदकर उसका कंपोस्ट तैयार किया जाए।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने महरोली-रोड़ व सिकंदपुर का निरीक्षण करते हुए यहां बने खत्तें की पर्याप्त सफाई करवाकर चूना डलवाने के निर्देश सफाई निरीक्षक जितेंद्र कुमार को दिए।प्रतिदिन एकत्रित होने वाले कचरे का उठान उसी दिन ही कर लिया जाए, ताकि ज्यादा मात्रा में कचरा इकट्ठा ना हो सके। इसी प्रकार सेक्टर-18 व उद्योग विहार का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सडक़ों के किनारे बने गारबेज वर्नेबल प्वाइंटों की नियमित सफाई सुनिश्चित करवाएं। कार्टरपुरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर पहुंचने के दौरान उन्होंने स्थिति में सुधार पाया।
वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार व सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा को उन्होंने निर्देश दिए कि सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट से बाहर किसी भी सूरत में कचरा नहीं जाना चाहिए।कचरा उठान कार्य में और अधिक तेजी लाने के भी निर्देश दिए।