OLX पर पुराना फर्नीचर बेचना पड़ा महंगा, ठगों ने बनाया शिकार
Gurugram News Network – अगर आप भी अपने घर का पुराना सामान OLX के जरिए बेचने का प्रयास कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि सामान खरीदने का झांसा देकर आपके बैंक खाते को ही खाली कर जाए । ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है । जहां रिटायर्ड ब्रिगेडियर के बेटे को ठगों ने चूना लगा दिया ।
पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड ब्रिगेडियर अखिलेश भार्गव के बेटे अभिनव भार्गव ने बताया कि वह डीएलएफ फेस 2 में रहते हैं । पिछले दिनों उन्होंने OLX पर अपना पुराना फर्नीचर बेचने के लिए विज्ञापन दिया । 4 जनवरी को उन्हें एक कथित फौजी का फोन आया जिसने खुद को डिफेंस सर्विस ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में कार्यरत बताया । इसके बाद उनसे पुराना फर्नीचर खरीदने की बात कहकर एक QR Code भेजा जिसके जरिए 2 रुपए भेजने की बात कही ।
ठग ने ये भी कहा कि जो भी राशि इस QR Code के जरिए भेजी जाएगी वह दोगुनी होकर वापस उनके बैंक खाते में आ जाएगी । इसी झांसे में अभिनव आ गया और उसी QR Code के जरिए वो पैसे भेजने लगा और पैसा डबल होने के लालच में उन्होंने अपने पैसे गवां दिए । पहले उन्होंने 2 रुपए भेजें जिसके बाद में 4 रुपए वापस आ गए । धीरे धीरे धीरे वह अमाउंट बढ़ाते गए ।
इसके बाद उन्होंने अलग-अलग समय में करीब 16000 रुपए QR Code के जरिए भेज दिए लेकिन उन्हें वापस कुछ नहीं मिला जिसके बाद अभिनव को लगा कि उनके साथ तो ठगी हो गई जिसके बाद अभिनव ने गुरुग्राम पुलिस के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस आधार पर साइबर पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है ।