एटीएम से रुपए निकालने वाले रहें सावधान
Gurugram News Network – यदि आप एटीएम मशीन से रुपए निकालने जाते हो तो सावधान रहो। ऐसा न हो कि कोई शातिर ठग आपको बातों में उलझाकर आपके एटीएम कार्ड को बदल ले और आपके खाते में जमा रुपयों को निकाल ले। ऐसे ही दो मामले गुरुग्राम पुलिस ने दर्ज किए हैं।
बिलासपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव भुडका निवासी जितेंद्र ने बताया कि वह एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था। तीन ट्रांजेक्शन में उसने 30 हजार रुपए निकाल लिए। वापस जाने लगा तो यहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और कहा कि उन्होंने स्टेटमेंट के बटन को दबा दिया है जिसके कारण उनका कार्ड नहीं चल रहा। उन्होंने बातों में उलझाकर जितेंद्र का एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके जरिए चार ट्रांजेक्शन कर खाते से एक लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए।
वहीं दूसरे मामले में पटौदी थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खोड़ निवासी सतपाल ने बताया कि वह एटीएम से 5 हजार रुपए निकालने गया था। रुपए निकालने में उन्हें दिक्कत हो रही थी। इस दौरान उन्होंने एक युवक से मदद मांगी और रुपए निकाल लिए। इसके बाद वह चले गए। कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से 80 हजार रुपए निकल गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।