अपराध
गुरुग्राम की ATM मशीनों पर ठगों का कब्जा
Gurugram News Network- जिले की ATM मशीनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी न होने का फायदा शातिर ठग उठा रहे हैं। ज्यादातर ATM मशीनों पर इन ठगों ने कब्जा कर लिया है जो लोगों की मदद के बहाने उनके बैंक खाते को खाली कर रहे हैं। वारदात के बाद पुलिस व बैंक अधिकारी यहां लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगालने की बात कहकर पीड़ितों को जल्द रुपए वापस करवाने का आश्वासन देते रहते हैं। ठगी का एक ऐसा ही मामला सेक्टर-23 में सामने आया है। ठगों ने मदद के बहाने रिटायर्ड कर्नल का बैंक खाता खाली कर दिया। अब पालम विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है।
रिटायर्ड कर्नल प्रमोद सेठी ने पालम विहार थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका ICICI बैंक में पत्नी के साथ जॉइंट खाता है। 21 नवंबर की दोपहर को वह सेक्टर-23 में बने ICICI बैंक के ATM में रुपए निकालने गए थे। ATM मशीन की सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि चार युवक ATM रूम में मौजूद हैं। उन्हें देखकर यह युवक बाहर निकल आए। इसके बाद वह ATM कार्ड के जरिए मशीन से रुपए निकालने लगे। रुपए निकालने के बाद उनका कार्ड मशीन से बाहर नहीं आ रहा था। इस पर मशीन के पास मौजूद युवकों ने उनकी मदद करने की बात कही।
आरोप है कि मदद करने के बहाने आरोपियों ने उनका ATM कार्ड बदल लिया और उन्हें दूसरा कार्ड दे दिया। जब वह अपने घर लौटे तो उन्हें लगातार 8 ट्रांजेक्शन के मैसेज मिले, जिसके जरिए उनके बैंक खाते से 80 हजार रुपए निकाले गए। बैंक की छुट्टी होने के कारण वह ब्रांच में शिकायत नहीं दे पाए। इस पर उन्होंने काॅल सेंटर में शिकायत देकर अपना बैंक खाते को ब्लॉक कराया। इसकी शिकायत पालम विहार थाना पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है।